आप अक्सर देखते और महसूस करते होंगे कि कई बार लोग अपनी जुबान फिसल जाने के कारण मन की वो बात भी कह डालते हैं, जो उनके जहन में तो होती है, लेकिन वो उसे जुबां पर कभी नहीं लाना चाहते। कुछ ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान मूल के बॉक्सर आमिर खान के साथ।
दरअसल, ऑन कैमरा आमिर से जब वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के जीतने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ एक हास्यास्पद जवाब देते हुए कहा, “वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के जीतने की बहुत बढ़िया संभावना है। ये निर्भर करता है कि कैसे ‘मैच फिक्सिंग’ की गई है और उन्होंने खेल को कैसे फिक्स किया है।”
Slip of the tongue from Amir Khan on Pakistan’s chances at the World Cup ? “it all depends on the match-fixing and how they fix the games” #CWC19 pic.twitter.com/FWrA9JJs4y
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 2, 2019
जी हाँ, आमिर खान ने पाकिस्तान की जीत के लिए ‘मैच फिक्सिंग’ को एक जरूरी कारक माना है। अब इस बयान के बाद उनकी सोशल मीडिया बहुत फजीहत हो रही है। इस शब्द का प्रयोग करने के कारण सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बोल रहे हैं कि जो तरीका उन्होंने क्रिकेट टीम के लिए सुझाया है, हो सकता है वो उसी तरह अपने मैच भी जीतते होंगे।
Is that how he won his boxing matches 😉
— Nithin Nambiar (@nitnamby) June 2, 2019
पाकिस्तानी टीम के फैन जहाँ आमिर के इस बयान से नाराज़ है, वहीं कुछ लोग इस बयान पर खूब चुटकी ले रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जब आमिर उर्दू बोलने में सहज हैं, तो फिर उन्हें अंग्रेजी में बयान देने की क्या जरूरत थी, बेवजह एक्सेंट सुधारने के चक्कर में मन की बात बाहर निकल कर आ गई।
Urdu mai hi bol leta, accent maarne ke chakkar mai sachayi nikal gayi ?
— shreshth (@magniificient) June 2, 2019
वहीं, एक शख्स ने आमिर को ट्विटर पर नसीहत दी है कि जब इंसान को क्रिकेट के बारे में कुछ न पता हो, तो उसे एक्पर्ट लोगों की तरह अपना ओपिनियन नहीं देना चाहिए।
When a person doesn’t know abt cricket and no idea what to say that’s a stupidity to take expert opinion no matter who is infront
— Dr.M.Tahir (@dr_tahiryousuf) June 2, 2019
बता दें, इन दिनों वर्ल्ड कप का पारा हर जगह गरमाया हुआ है। 24 मई से शुरू हुए वर्ल्ड कप में 13 दिन हो चुके हैं। ‘वार्म अप’ मैचों में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। 31 मई को पाक-वेस्ट इंडीज के मैच में पाकिस्तान की टीम वेस्ट इंडीज से 7 विकेट से हारी थी। जबकि 3 जून को हुए इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैच में पाकिस्तान ने 14 रनों से अपने नाम जीत हासिल की थी।