आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 58 वाँ मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने जीत लिया। हालाँकि, मैच के बीच नो बॉल को लेकर हुए विवाद हो गया। इसके बाद LSG के डगआउट में एक दर्शक ने नट बोल्ट फेक दिया। इस वजह से खेल कई मिनटों तक रुका रहा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने दर्शकों के व्यवहार और खराब अंपायरिंग की शिकायत भी की।
मैच के पहली पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे आवेश खान की तीसरी गेंद बल्लेबाज अब्दुल समद के कमर के ऊपर से गुजरी। अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया। इसके बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने नो बॉल के लिए रिव्यू लिया। तीसरे अंपायर ने भी नो बॉल की अपील ठुकरा दी। इस बात पर दोनों बल्लेबाज नाराज हो गए। इस दौरान दर्शकदीर्घा में बैठे दर्शकों में से किसी ने लखनऊ की डगआउट की तरफ कुछ फेंका।
‘क्रिकबज’ के अनुसार, दर्शकों में से किसी ने लखनऊ की डगआउट की तरफ नट और बोल्ट फेंका था। इसके बाद डगआउट में बैठे LSG टीम मैनेजमेंट ने मैच को बीच में रोकने की अपील की।
That winning feeling! 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
A superb chase from @LucknowIPL 💪🏻#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/xWHS0yy6sQ
खिलाड़ियों की शिकायत के बाद फील्ड अंपायर और सुरक्षाकर्मी लखनऊ के डगआउट में पहुँचे। इसके बाद जहाँ से डगआउट में चीज फेंकी गई थी वहाँ पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। पाँच मिनट से ज्यादा समय तक खेल रुका रहा। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालाँकि, लखनऊ की टीम ने 4 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। एलएसजी ने 7 विकेट से यह मुकाबला जीता।
KOHLI KOHLI chants by Hyderabad crowd ❤️🔥❤️🔥❤️🔥
— Hail Virat Kohli 🐐 (@HailViratKohli) May 13, 2023
Baap of world Cricket @imVkohli 🐐#ViratKohli #SRHvsLSG
pic.twitter.com/7SV8tzumkC
स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैन्स के अनुसार दर्शकों के एक तबके ने मैच के बीच 2 बार गौतम गंभीर को चिढ़ाने के लिए कोहली-कोहली के नारे लगाए। दरअसल, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का हाल ही में कोहली के साथ मैदान पर विवाद हुआ था। मैच के बीच जब नो बॉल पर विवाद की वजह से खेल रोका गया था उस समय दर्शकों की भीड़ अचानक कोहली-कोहली चिल्लाने लगी। इसके बाद जब गंभीर पवेलियन की तरफ जा रहे थे उस वक्त भी लोगों ने कोहली-कोहली चिल्ला कर उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की थी।