भारत के धमाकेदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत न सिर्फ भारत को मैच जिताए हैं, बल्कि अब वह T-20 के ‘बॉस’ भी बन गए हैं। अपनी शानदार फॉर्म की बदौलत बुधवार (2 नवंबर, 2022) को जारी हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की नवीनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।
सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। वह सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जो टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के शीर्ष पर पहुँचे हैं। 32 वर्षीय बल्लेबाज ने मौजूदा वर्ल्ड कप में नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक के बाद एक अर्धशतक जमाया है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी में 16 गेंद में 30 रन बनाया और टीम को गति प्रदान की। बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश को 5 रनों से हरा कर भारत अब अपने ग्रुप में टॉप पर पहुँच चुका है।
NEW #1 T20I BATTER 👑
— ICC (@ICC) November 2, 2022
The India superstar has claimed the top spot in the @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings ⬇️https://t.co/g0bNbLqMQk
पिछले साल मार्च में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 में पदार्पण के बाद से भारत की मिडिल बैटिंग आर्डर में उन्होंने जान फूँक दी है और उनकी नवीनतम उपलब्धि उनके उत्कृष्ट हालिया बल्लेबाज़ी का एक प्रतिबिंब है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी अर्धशतकीय पारी वर्षों तक याद रखी जाएगी। भारत हालाँकि वह मैच हार गया, लेकिन मुश्किल विकेट पर उनके झन्नाटेदार शॉट को आखिर कौन क्रिकेट प्रेमी भूल सकता है ।
जारी रेटिंग के मुताबिक, पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 842 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं। दोनों के बीच 21 रेटिंग पॉइंट का डिफरेंस हैं। यानी, सूर्या रिजवान से 21 पॉइंट्स ऊपर हैं। न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे 792 पॉइंट के साथ तीसरे, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 780 पॉइंट के साथ चौथे और साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम 767 रेटिंग पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर हैं।
सूर्यकुमार से पहले कोहली रह चके हैं नंबर वन
टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुँचने वाले सूर्यकुमार यादव ओवरऑल 23वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार के अलावा कोहली भी भारत से नंबर-1 पर रह चुके हैं। वे सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 तक 1013 दिनों तक लगातार पहले स्थान पर थे।
सूर्यकुमार ने भारत के लिए 37 टी20 मुकाबले खेलते हुए एक शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 13 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। सूर्यकुमार मैदान के चारो तरफ शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं इसलिए उन्हें 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाता है ।
शास्त्री ने आईसीसी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की भिड़ंत से पहले एडिलेड में सूर्यकुमार की जमकर तारीफ। उन्होंने कहा , “वह खेल के तीनों प्रारूपों में खेल सकता है। आपको ऐसे खिलाड़ी नहीं मिलते हैं जो हर स्पॉट पर हिट कर सकते हैं, जैसे वह करता है। वह सचमुच गेंदबाज के लिए एक चुनौती है।”