क्रिकेट को एक नए फॉर्मेट में लाने की तैयारी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट (CWI) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) मिलकर यह फॉर्मेट ला रहा है। इस साल अगस्त से इसकी शुरुआत होगी। नाम रखा गया है- द सिक्सटी (The 6IXTY)।
24 से 28 अगस्त तक सेंट किट्स एंड नेविस में आयोजित इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर है वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल। इसमें दुनिया भर के क्रिकेटरों के शिरकत करने की उम्मीद है। खास बात यह है कि टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों की टीमों की भिड़ंत होगी।
‘The 6ixty’ में पुरुष क्रिकेटरों की छह टीम होगी। नाम रखा गया है- सेंट लूसिया किंग्स, गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स, बारबाडोस रॉयल्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, जमैका तल्लावाह और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स। महिलाओं की तीन टीम होंगी। नाम हैं- ट्रिनबागो, बारबाडोस और गुयाना।
The 6IXTY IS HERE!🙌
— Windies Cricket (@windiescricket) June 22, 2022
Welcome to Cricket’s Power Game – the world’s newest and most exciting format! @6ixtycricket #The6ixty pic.twitter.com/I5G1gKMyiE
रिपोर्ट के मुताबिक इस टूर्नामेंट के नियम काफी अलग हैं। 20 ओवर का गेम होगा। हरेक टीम को 10-10 ओवर यानी 60 गेंद खेलने को मिलेंगे। शुरुआती 30 गेंद एक छोर से फेके जाएँगे। इसके बाद अगली 30 गेंद दूसरी छोर से। एक गेंदबाज पारी में अधिकतम 2 ओवर ही कर सकेगा। 6 विकेट गिरने पर टीम ऑल आउट मानी जाएगी। अनिवार्य पावरप्ले केवल 2 ओवर का होगा। लेकिन इन 12 गेंद में यदि कोई टीम दो छक्के लगा देती है तो वह तीसरा पावर प्ले भी ले सकती है। अतिरिक्त पावर प्ले 3 से 9 ओवर के बीच कभी भी लिया जा सकता है।
तय समय के भीतर कोई टीम अपने ओवर पूरी नहीं कर पाई तो आखिर के 6 गेंदों में उसे एक फील्डर भी कम करना होगा। गेम को रोचक बनाने के लिए मिस्ट्री-फ्री हिट रखा गया है। इसके तहत फैंस एक तय समय पर वोट करेंगे। इस दौरान बल्लेबाज आउट नहीं होगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा है, “6IXTY सीपीएल और सीडब्ल्यूआई के घनिष्ठ संबंधों से निकला है। यह आगे का रास्ता है। मैं प्रशंसकों के लिए लाए जा रहे इस इनोवेशन, उत्साह और मनोरंजन को लेकर उत्साहित हूँ।” सीपीएल के सीईओ पीट रसेल का मानना है कि टी10 टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों को खेल के और करीब लाएगा।