कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर लग रहे कयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (जुलाई 9, 2021) को देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में पीएम ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को पीएम केयर्स फंड की मदद से ‘प्रेशर स्विंग एड्जॉर्प्शन’(PSA) मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट देश भर में लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पीएम ने इन प्लांट्स के जल्द से जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और इसके लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने का भी निर्देश दिया।
Over 1500 PSA Oxygen plants are coming up across the nation. PSA Oxygen plants contributed by PM CARES would support more than 4 lakh oxygenated beds. Ensure that the plants are made functional at the earliest: PM Modi at today’s meeting over augmentation & availability of oxygen pic.twitter.com/irMxWeMYGj
— ANI (@ANI) July 9, 2021
PMO द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को PSA मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना संबंधी प्रगति से अवगत करवाया गया। उन्हें बताया गया कि देश भर में 1500 से अधिक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। इनमें पीएम केयर्स से आवंटित संयंत्रों के अलावा विभिन्न मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से आवंटित संयंत्र भी शामिल हैं।
Ensure adequate training of hospital staff on operation and maintenance of oxygen plants. Advanced technology like IoT to track performance and functioning of oxygen plants to be deployed: PM Modi at today’s meeting
— ANI (@ANI) July 9, 2021
इस दौरान प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई कि जैसे ही ये सभी प्लांट शुरू हो जाएँगे, वैसे ही इससे 4 लाख से अधिक ऑक्सीजन वाले बिस्तरों को ऑक्सीजन आपूर्ति की जा सकेगी। बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों को ऑक्सीजन प्लांट के संचालन व रखरखाव के लिए अस्पताल के कर्मचारियों की उचित ट्रेनिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध होने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आज की इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में बताया गया कि विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण संबंधी एक खाका तैयार किया गया है और उनके जरिए देशभर में 8,000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
याद दिला दें कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी थी। उसी परिस्थिति के मद्देनजर और तीसरी लहर की संभावना देखते हुए पीएम मोदी अपनी बैठके कर रहे हैं और आने वाले समय में कोई कमी न इसके लिए कदम उठा रहे हैं।