उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिर पर टोपी लगाए एक युवक तंदूर में रोटियाँ सेंकता दिख रहा है। इसी दौरान वो अपने सिर को रोटियों की तरफ झुकाता है। हिन्दू जागरण मंच ने रोटी बना रहे युवक पर खाने में थूकने का आरोप लगाकर रविवार (17 दिसंबर 2023) को थाने में तहरीर दी है।
वायरल वीडियो 38 सेकेंड का है। इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने 16 दिसंबर 2023 (शनिवार) को पोस्ट किया। इसके कैप्शन में लिखा गया, “मिनाक्षी चौक मुज़फ्फरनगर में मक़बूल तहारी वालों के यहाँ थूक मिलाकर रोटी दी जा रही है। इसको हलाल कहते हैं। शायद प्रशासन ध्यान दे।” वीडियो में रोटी बनाने वाला युवक काली टी शर्ट और काली टोपी में है।
मिनाक्षी चौक मुज़फ्फरनगर में मक़बूल तहारी वालो के यहाँ थूक मिलाकर रोटी दी जा रही हैं… इसको हलाल कहते हैं शायद प्रशाशन ध्यान दें #halalfood #YogiAdityanath @IPSVineet @Uppolice @myogiadityanath #muzaffarnagar #maqboolbiryaniwale #viratkohlifan #icccwc pic.twitter.com/qP70AJPV51
— Adv. Shubham Bhardwaj (@shubham4885) December 16, 2023
हिन्दू जागरण मंच ने इस मामले में मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि मीनाक्षी चौक पर मकबूल ताहरी नाम की खानपान की दुकान है। इस होटल में रोटी बना रहा लड़का रोटियों पर थूक कर उसे तंदूर में डाल रहा है। शिकायतकर्ता ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने का दावा किया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया है कि होटल मालिक और उसके कर्मचारियों द्वारा यह हरकत समाज में द्वेष फैलाने के मकसद से जान-बूझ कर की गई है। जिस जगह यह होटल है, वहाँ से मुस्लिम बहुल इलाका खालापार का क्षेत्र शुरू होता है। शिकायतकर्ता ने रोटी बनाने वाले की इस हरकत से अपनी भावनाओं को आहत होने का आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ता ने कहा है कि उस होटल में हर समाज के लोग खाना खाने जाते हैं। शिकायत में रोटी बनाने वाले के साथ-साथ होटल के मालिक पर भी कार्रवाई करने की माँग की गई है। ऑपइंडिया के पास इस शिकायत कॉपी मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक मुज़फ्फरनगर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जाँच शुरू कर दी है।