पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के मद्देनजर शुरू किया गया आम आदमी पार्टी का ताजा पॉलिटिकल स्टंट #JantaChunegiCM एक ट्विटर यूजर के लिए बहुत ही खराब अनुभव साबित हुआ है। दरअसल, हुआ ये कि इस अभियान के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जो मोबाइल नंबर जारी किया गया था, वह नंबर और पीड़ित ट्विटर यूजर के मोबाइल नंबर से काफी मिलता-जुलता है। अब इस नंबर पर AAP समर्थक, आलोचक और पसंदीदा उम्मीदवार समेत अन्य लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे AAP हॉटलाइन का नंबर समझकर पीड़ित के नंबर पर गालियाँ तक भेज रहे हैं।
आइए जानते हैं क्या है मामला:
दरअसल, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाल ही में ‘व्हाट्सएप कॉल/मैसेज’ हॉटलाइन सेवा के लिए एक नंबर का ऐलान किया। इसके जरिए उन्होंने लोगों से आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर उम्मीदवारों के नाम भेजने का आग्रह किया था।
Every survey shows AAP is winning Punjab 🔥
— AAP (@AamAadmiParty) January 13, 2022
थोड़ा सा और दम
पंजाब जीत रहे हैं हम!
– @ArvindKejriwal #JantaChunegiCM pic.twitter.com/20B2Xcf5MI
जब इस नंबर को Truecaller पर चेक किया गया तो वहाँ यह नंबर ‘लवणासुर सीएम भगवंत मान’ के नाम से सेव किया गया मिला।
बता दें कि लवणासुर नाम अरविंद केजरीवाल को दिया गया है। इसके जरिए सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक उड़ाते हैं। आप यहाँ पढ़ सकते हैं कि आखिऱ केजरीवाल को लवणासुर क्यों कहा जाता है।
आम आदमी पार्टी के समर्थकों समेत कई लोगों ने गलत नंबर नोट कर लिया, जिसके कारण ट्विटर यूजर तरुण भैरम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
आप की इस गलती के बाद तरुण ने अरविंद केजरीवाल को ट्वीट कर बताया कि ऐस लग रहा है कि गलती से केजरीवाल ने पंजाब के सीएम के लिए चलाए गए व्हॉट्सऐप अभियान के लिए उनका नंबर दे दिया है।
पता चला है कि भैरम का फोन नंबर आप की हॉटलाइन से काफी मिलता-जुलता है और आप के कई समर्थकों ने गलत नंबर नोट कर लिया और उन्हें सीएम की अपनी पसंद मैसेज के जरिए बताने लगे। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ‘ट्रेंडी गर्ल्स’ नाम वाले व्यक्ति समेत कई लोग भगवंत मान को पंजाब के सीएम को रूप में देखना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि इन सभी ने गलत नंबर नोट कर लिया है।
बहरहाल, इस मुश्किल समय के लिए तरुण भैरम के प्रति हमारी संवेदनाएँ हैं।