Thursday, December 5, 2024
Homeदेश-समाजAAP विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार करेगी दिल्ली पुलिस: गैंगस्टर से बातचीत का आरोप,...

AAP विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार करेगी दिल्ली पुलिस: गैंगस्टर से बातचीत का आरोप, संगठित अपराध कानून में लगा है MACOCA

शनिवार (30 नवंबर) को भाजपा ने लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ नरेश बालियान की बातचीत का ऑडियो जारी किया था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि AAP नेता अपराधियों के साथ मिलकर वसूली गैंग चला रहे हैं। इसके बाद उसी शाम को दिल्ली पुलिस ने बालियान को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर MACOCA भी लगाया है।

गैंगस्टर के साथ मिलकर वसूली गैंग चलाने के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को क्राइम ब्रांच ने बुधवार (4 दिसंबर 2024) को पेश किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि नरेश बालियान को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MACOCA) के तहत दर्ज एक मामले में वह गिरफ्तार करेगी।

विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल की अदालत के समक्ष अपनी दलील रखी। उन्होंने कहा, “हम नरेश बालियान को एक अलग मकोका एफआईआर में गिरफ्तार करेंगे। हम उन्हें अभी गिरफ्तार करेंगे।” कोर्ट ने मंगलवार (3 दिसंबर) को नरेश बालियान की पुलिस हिरासत को एक दिन के लिए बढ़ा दिया था।

इसके बाद नरेश बालियान ने उसी दिन जबरन वसूली के मामले में जमानत याचिका दायर की थी। पुलिस ने AAP विधायक की न्यायिक हिरासत की माँग की है, ताकि संगठित अपराध को लेकर उनसे पूछताछ की जा सके। इतना ही, नरेश बालियान का वॉइस सैंपल लेकर सामने आए ऑडियो क्लिप में उनके आवाज से उसका मिलान कराया जा सके।

दरअसल, शनिवार (30 नवंबर) को भाजपा ने लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ नरेश बालियान की बातचीत का ऑडियो जारी किया था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि AAP नेता अपराधियों के साथ मिलकर वसूली गैंग चला रहे हैं। इसके बाद उसी शाम को दिल्ली पुलिस ने बालियान को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर MACOCA भी लगाया है।

बालियान पर आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा था, “AAP के नरेश बालियान या एक्टॉर्शनिस्ट MLA एक गैंगेस्टर से बात कर रहे हैं। इनका व्यवहार ऐसा है, जैसे एक माता से 2 भाई हों। ऑडियो में कहा जा रहा है कि बिल्डर को धमकाकर उससे मिले पैसे को हवाला का फैसला बाँट लेंगे। जनता ने इन्हें इसलिए नहीं चुना कि आप कभी मदिरा घोटाला करें या एक्सटॉर्शन रैकेट चलाएँ।”

भाजपा ने ऑडियो क्लिप जारी करते हुए लिखा था, “ये हैं आप के ‘कट्टर ईमानदार’… आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान एक गैंगस्टर से बातचीत कर रहे हैं। गैंगस्टर पूछता है कि आप नेता ने उसके खिलाफ शिकायत क्यों दर्ज कराई है। बालियान जवाब देते हैं कि गैंगस्टर और उसके गुंडे उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। गैंगस्टर जवाब देता है कि वह बालियान की कोई रिकॉर्डिंग वायरल कर देगा।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम की BJP सरकार ने गोमांस पर लगाया प्रतिबंध: बोले CM सरमा- रेस्टोरेंट-होटल में नहीं परोसा जाएगा, सावर्जनिक जगहों/कार्यक्रमों में नहीं खा सकेंगे

असम की बीजेपी सरकार ने गोमांस के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। रेस्तरां, होटलों और सार्वजनिक जगहों पर परोसा नहीं जाएगा।

फडणवीस ही ‘चाणक्य’, फडणवीस ही ‘चंद्रगुप्त’ भी: जिसके हाथ में पूरी चुनावी कमान, जिसे देख लोगों ने किया मतदान, जरूरी था उनका मुख्यमंत्री बनना

बीजेपी की दूसरी पीढ़ी के नेताओं की गिनती योगी आदित्यनाथ, हिमंता बिस्वा सरमा के साथ-साथ देवेंद्र फडणवीस का नाम लेने के बाद ही पूर्ण होगी।
- विज्ञापन -