गैंगस्टर के साथ मिलकर वसूली गैंग चलाने के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को क्राइम ब्रांच ने बुधवार (4 दिसंबर 2024) को पेश किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि नरेश बालियान को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MACOCA) के तहत दर्ज एक मामले में वह गिरफ्तार करेगी।
विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने दिल्ली राऊज एवेन्यू कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल की अदालत के समक्ष अपनी दलील रखी। उन्होंने कहा, “हम नरेश बालियान को एक अलग मकोका एफआईआर में गिरफ्तार करेंगे। हम उन्हें अभी गिरफ्तार करेंगे।” कोर्ट ने मंगलवार (3 दिसंबर) को नरेश बालियान की पुलिस हिरासत को एक दिन के लिए बढ़ा दिया था।
#WATCH | Arrested AAP MLA Naresh Balyan brought to Delhi's Rouse Avenue court after one-day police custody
— ANI (@ANI) December 4, 2024
He was arrested by the Delhi Police Crime Branch in connection with an extortion case. pic.twitter.com/JWl3LqWBmX
इसके बाद नरेश बालियान ने उसी दिन जबरन वसूली के मामले में जमानत याचिका दायर की थी। पुलिस ने AAP विधायक की न्यायिक हिरासत की माँग की है, ताकि संगठित अपराध को लेकर उनसे पूछताछ की जा सके। इतना ही, नरेश बालियान का वॉइस सैंपल लेकर सामने आए ऑडियो क्लिप में उनके आवाज से उसका मिलान कराया जा सके।
दरअसल, शनिवार (30 नवंबर) को भाजपा ने लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के साथ नरेश बालियान की बातचीत का ऑडियो जारी किया था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि AAP नेता अपराधियों के साथ मिलकर वसूली गैंग चला रहे हैं। इसके बाद उसी शाम को दिल्ली पुलिस ने बालियान को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर MACOCA भी लगाया है।
बालियान पर आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा था, “AAP के नरेश बालियान या एक्टॉर्शनिस्ट MLA एक गैंगेस्टर से बात कर रहे हैं। इनका व्यवहार ऐसा है, जैसे एक माता से 2 भाई हों। ऑडियो में कहा जा रहा है कि बिल्डर को धमकाकर उससे मिले पैसे को हवाला का फैसला बाँट लेंगे। जनता ने इन्हें इसलिए नहीं चुना कि आप कभी मदिरा घोटाला करें या एक्सटॉर्शन रैकेट चलाएँ।”
भाजपा ने ऑडियो क्लिप जारी करते हुए लिखा था, “ये हैं आप के ‘कट्टर ईमानदार’… आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान एक गैंगस्टर से बातचीत कर रहे हैं। गैंगस्टर पूछता है कि आप नेता ने उसके खिलाफ शिकायत क्यों दर्ज कराई है। बालियान जवाब देते हैं कि गैंगस्टर और उसके गुंडे उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। गैंगस्टर जवाब देता है कि वह बालियान की कोई रिकॉर्डिंग वायरल कर देगा।”