Thursday, December 12, 2024
Homeराजनीतिगैंगस्टर और AAP विधायक नरेश बालियान के बीच बातचीत का भाजपा ने जारी किया...

गैंगस्टर और AAP विधायक नरेश बालियान के बीच बातचीत का भाजपा ने जारी किया ऑडियो: बिल्डर से वसूली करके हवाला के जरिए बाँटने की बात, BJP बोली- ऐसे 3 क्लिप और हैं

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इसके तार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों से भी जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक जो खेल खेल रहे हैं, वो दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली को अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें वह किसी गैंगस्टर से बात कर रहे हैं। भाजपा का कहना है कि बालियान का गैंगस्टर से संबंध है और वो वसूली गैंग चलाते हैं। पार्टी ने विधायक पर पैसों की लेनदेन का भी आरोप लगाते हुए बालियान पर कार्रवाई की माँग की है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “AAP के नरेश बालियान या एक्टॉर्शनिस्ट MLA एक गैंगेस्टर से बात कर रहे हैं। इनका व्यवहार ऐसा है, जैसे एक माता से 2 भाई हों। ऑडियो में कहा जा रहा है कि बिल्डर को धमकाकर उससे मिले पैसे को हवाला का फैसला बाँट लेंगे। अराजक पार्टी को ये समझना होगा कि जनता ने इसलिए नहीं चुना कि आप कभी मदिरा घोटाला करें या एक्सटॉर्शन रैकेट चलाएँ।”

भाजपा ने ऑडियो क्लिप जारी करते हुए लिखा है, “ये हैं आप के ‘कट्टर ईमानदार’… आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान एक गैंगस्टर से बातचीत कर रहे हैं। गैंगस्टर पूछता है कि आप नेता ने उसके खिलाफ शिकायत क्यों दर्ज कराई है। बालियान जवाब देते हैं कि गैंगस्टर और उसके गुंडे उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। गैंगस्टर जवाब देता है कि वह बालियान की कोई रिकॉर्डिंग वायरल कर देगा।”

गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP को गैंगस्टर और वसूली वाली पार्टी बताते हुए कहा कि ‘कट्टर बेईमान AAP’ अब ‘कट्टर गुंडों’ की पार्टी बन गई है। इस पार्टी का सबसे बड़ा समर्थक गैंगस्टर हैं, जो खुलेआम वसूली करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से ये वसूली दिल्ली सरकार के MLA करवाते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास इस तरह के तीन ऑडियो क्लिप हैं।

ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नरेश बालियान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जाँच एजेंसी को इस मामले की पूरी जाँच करनी चाहिए। जो सबूत मिले हैं, उसके आधार पर विधायक के फरार होने से पहले उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता ने जिन्हें चुना है, वे राष्ट्रीय राजधानी की जनता को लूट रहे हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इसके तार रोहिंग्या और बांग्लादेशियों से भी जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक जो खेल खेल रहे हैं, वो दिल्ली के लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली को अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना दिया है।

 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गौमांस परोसो या होटल बंद करो: बांग्लादेश के इस्लामी कट्टरपंथी सड़कों पर उतरे, बोले- हिंदू मान्यताओं को नीचा दिखाने के लिए ये खाना जरूरी

ढाका में मुस्लिम कंज्यूमर राइट्स काउंसिल के संयोजक मुहम्मद आरिफ अल खबीर ने बीफ को इस्लामी पहचान बताया और कहा कि इस्लाम के प्रति निष्ठा दिखाने के लिए ये खाना जरूरी है।

AMU में पढ़ाई कर रहे बांग्लादेशियों ने उगला जहर, भारत-महिलाओं को लेकर लिख रहे गालियाँ: 3 छात्रों पर कार्रवाई की माँग, जाँच जारी

AMU के 3 बांग्लादेशी छात्रों ने सोशल मीडिया पर भारत, मंदिरों और महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणियाँ की। उनके खिलाफ जाँच चालू कर दी गई है।
- विज्ञापन -