उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की एक बच्ची की मदद के लिए उद्योगपति गौतम अडानी सामने आए हैं। उन्होंने बच्ची की मदद का फैसला किया है। बच्ची का नाम लवली है और वो लखीमपुर खीरी के कंधरापुर गाँव की रहने वाली है। लवली की माँ की मौत बचपन में ही हो गई थी, और उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। बच्ची की देख-रेख उसके बूढ़े दादा-दादी करते हैं। अब अडानी फाउंडेशन बच्ची की न सिर्फ आर्थिक मदद करेगा, बल्कि इलाज का भी पूरा खर्च उठाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लवली का बायाँ पैर और हाथ बचपन से ही टेढ़ा है, जिसकी वजह से उसे रोजमर्रा के कामों में भारी दिक्कत उठानी पड़ती है। बच्ची के दादा-दादी उसके इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ हैं। लवली नाम की इस बच्ची के बारे में एनडीटीवी के रिपोर्टर रवीश रंजन शुक्ला ने 13 मई 2024 को वीडियो पोस्ट किया था, जिसे देखने के बाद गौतम अडानी ने बच्ची की मदद का फैसला लिया है।
गौतम अडानी ने शुक्रवार (17 मई 2024) को एक्स पर पोस्ट किया, “एक बेटी का बचपन यूँ छिन जाना दुखद है। छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता। अडानी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले। वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके। हम सब लवली के साथ हैं।”
एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है!
— Gautam Adani (@gautam_adani) May 17, 2024
छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता।@AdaniFoundation यह सुनिश्चित करेगा की लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके।
हम सब लवली के… https://t.co/0Zes20UOSu pic.twitter.com/StVhUrk7SU
जानकारी के मुताबिक, बच्ची बचपन से ही दिव्यांग है। वो पाँचवीं कक्षा में पढ़ती है। अदानी फाउंडेशन की तरफ से मदद का हाथ बढ़ाए जाने के बाद बच्ची के दादा ओमप्रकाश ने उम्मीद जताई है कि बच्ची न सिर्फ ठीक हो जाएगी, बल्कि उसका भविष्य भी संवर जाएगा।