वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल को एक बार फिर से खुद को ISIS समूह से हत्या की धमकी मिली है। करीब एक हफ्ते पहले भी पत्रकार कौल और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है।
इस मामले में रविवार (28 नवंबर, 2021) को आदित्य राज कौल ने ट्विटर पर कहा, “मध्यरात्रि में मुझे ‘ISIS कश्मीर’ ईमेल अकाउंट से एक ईमेल मिला है, जिसमें पठानकोट में इंडियन आर्मी कैंप के बाहर विस्फोट की जिम्मेदारी ली गई है और फिर से मुझे धमकी दी गई है।”
पठानकोट में धमाके की जिम्मेदारी लेने के साथ ही संगठन ने यह भी दावा किया है कि वो कश्मीर में राजनेताओं और पत्रकारों पर हमला करेगा। ईमेल में जिस पठानकोट विस्फोट का जिक्र किया गया है, वह संभवत: सेना के कैंप के पास हैंड-ग्रेनेड विस्फोट को संदर्भित करता है। हालाँकि, उस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा था। वहीं एक अन्य मेल में समूह ने कौल को यह भी धमकी दी कि वो लंबे समय तक दिल्ली में छिपे नहीं रह सकते हैं।
वरिष्ठ पत्रकार कौल ने इस बात पर अफसोस जताया कि उनकी शिकायत के बावजूद अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा, “दुःख की बात है कि मैं सांसद या राजनेता नहीं हूँ, इसलिए इस खतरे पर गौतम गंभीर की तरह ध्यान नहीं दिया जाता है। 5 दिन की कायराना धमकी के बाद भी पुलिस ने मेरे मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। यकीन नहीं होता कि वे मुझ पर हमला होने का इंतजार कर रहे हैं।”
इससे पहले कौल को इसी समूह से जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। ISIS संगठन की ओर से उनका सिर कलम करने की धमकियाँ भी उन्हें दी गई थी। इसके बाद पत्रकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से मामले में शिकायत की थी। कौल की ही तरह पूर्व क्रिकेटर और अब भाजपा सांसद गौतम गंभीर को भी परिवार समेत धमकियाँ मिली थीं। धमकी के बाद उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।