27 साल की श्रद्धा वाकर (Shraddha Walker) के 35 टुकड़े करने वाला आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) बकरा काटने में ट्रेंड है। हत्या करने से पहले वह श्रद्धा के साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड घूमने गया था। इतना ही नहीं दक्षिणी दिल्ली के महरौली के उसी फ्लैट में वह एक और लड़की के साथ इश्कबाजी कर रहा था, जहाँ फ्रिज में श्रद्धा के शव के टुकड़े रखे हुए थे। हालाँकि लड़की को इसकी भनक नहीं लगी।
इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब फ्लैट में इस लड़की को लेकर आया था। साइकोलॉजिस्ट बताई जा रही यह लड़की बंबल एप के जरिए आफताब के संपर्क में आई थी। इसी डेटिंग एप से श्रद्धा से भी उसकी पहचान हुई थी।
बताया जा रहा है कि श्रद्धा की हत्या की प्लानिंग आफताब ने मुंबई में ही अप्रैल में कर ली थी। इसी प्लानिंग के तहत वह श्रद्धा को घुमाने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड लेकर गया था। इसके बाद दिल्ली लौटकर उसने जान-बूझकर ऐसी जगह पर फ्लैट लिया, जहाँ जंगल पास में हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल में हिमाचल से लौटने के बाद श्रद्धा को लेकर आफताब पहले पहाड़गंज के एक होटल में रहा। फिर एक सस्ते पीजी में रुका। इसमें आफताब की मदद उसके साथियों ने की थी। जंगल के बगल में फ्लैट मिलते ही आफताब वहाँ शिफ्ट हो गया। इसी फ्लैट में 18 मई 2022 को गला सोते समय उसने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी। रात भर वह लाश के साथ रहा। अगली सुबह बाजार से फ्रिज और आरी खरीद कर लाया था।
श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने केमिकल से पूरे कमरे और हर सामान को साफ किया था। दिल्ली पुलिस की जाँच में फ्रिज से एक बूँद खून का कतरा भी नहीं मिला। बताया जा रहा है कि ग्रेजुएशन के बाद आफताब मुंबई के एक होटल में शेफ की नौकरी कर चुका था। वहाँ उसने मुर्गा और बकरा काटने की ट्रेनिंग ली थी। डेक्सटर नाम की वेब सीरीज देख उसने लाश 18 दिनों में ठिकाने लगाई थी।
बताया जा रहा है कि साल 2019 में एक डेटिंग एप के जरिए आफताब और श्रद्धा की मुलाकात हुई थी। तब से दोनों एक साथ ही रह रहे थे। श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने फिर से डेटिंग एप को डाउनलोड कर लिया और गुरुग्राम के एक कॉल सेंटर में नौकरी भी कर ली। श्रद्धा की हत्या के राज को छिपाने के लिए उसके इंस्टाग्राम एकाउंट से दोस्तों को मैसेज भेजे। श्रद्धा के क्रेडिट कार्ड बिलों का भी भुगतान किया।