दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया में बीबीसी की प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री पर हंगामे के बाद चार छात्रों को हिरासत में लिए जाने की खबर है। हंगामे की शुरुआत आज (25 जनवरी 2023) शाम 6 बजे एमसीआरसी लॉन में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के ऐलान के बाद हुआ। बताया जा रहा है कि इस बीच लेफ्ट, एनएसयूआई और ABVP के गुटों के बीच पथराव भी हुआ।
इससे पहले जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में मंगलवार 24 जनवरी 2023 की शाम से लेकर देर रात इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर हंगामा देखने को मिला था। हैदराबाद यूनिवर्सिटी में भी इस्लामी छात्र संगठन बिना अनुमित इसकी स्क्रीनिंग कर चुके हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले हिरासत में लिए गए लेफ्ट के नेता #JamiaMilliaIslamia #BBCDocumentary #PMModi #newsindia @DelhiPolice | @PMOIndia | @jmiu_official | @jamiamillia_ | @Kundan_Jamaiyar | @gauravstvnews pic.twitter.com/nB52f5pmss
— News India (@newsindia24x7_) January 25, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआरपीएफ, रेपिड एक्शन फोर्स (RAF) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों को तैनात किया गया है। जामिया में BBC डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले लेफ्ट के नेता को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी के बाहर से 4 छात्रों को हिरासत में लिया है। साथ ही यूनिवर्सिटी के बाहर किसी के रुकने और खड़े होने पर रोक लगा दी है।
The University reiterates that no meeting of students or screening of any film will be allowed in the campus without permission. University is taking all measures to prevent people/orgs having vested interest to destroy peaceful academic atmosphere here: Jamia Millia Islamia pic.twitter.com/zWnkQwVSP1
— ANI (@ANI) January 25, 2023
गुजरात दंगों को लेकर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर देश की राजधानी में बवाल,
— Shivam Pratap Singh (@journalistspsc) January 25, 2023
कल JNU के बाद आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में SFI ने स्क्रीनिंग का किया एलान. यूनिवर्सिटी ने सख्त आदेश जारी किए.
जामिया के बाहर CRP जवानों की तैनाती, 3 छात्रों को पुलिस ने detain किया. pic.twitter.com/rFsLuUei6I
वहीं, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री ‘इडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को ऐसे समय में रिलीज किए जाने पर बुधवार (25 जनवरी 2023) को सवाल उठाया। उन्होंने पूछा है कि ‘इडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को ऐसे समय में क्यों रिलीज किया गया, जब भारत ने जी20 की अध्यक्षता सँभाली है।
खान ने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह इस बात पर हैरान है कि लोग एक विदेशी डॉक्यूमेंट्री निर्माता, हमारे औपनिवेशिक शासकों की राय को देश की शीर्ष अदालत के फैसले से अधिक महत्व दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, “इतने सारे न्यायिक फैसले, जिनमें इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी शामिल है, डॉक्यूमेंट्री बनाते समय इन सभी चीजों को ध्यान में रखा जाना चाहिए।”
इससे पहले जेएनयू में BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर मंगलवार की रात जमकर बवाल हुआ। देर रात तक छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। कैंपस में दो छात्र गुटों के बीच पत्थरबाजी की खबर भी सामने आई। जेएनयू छात्र संघ ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने डॉक्यूमेंट्री देख रहे छात्रों पर पथराव किया। वहीं एबीवीपी ने इसे नकार दिया। दरअसल, जेएनयू में छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने गुजरात दंगों पर विवादित डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर शेयर करते हुए छात्रों से स्क्रीनिंग में शामिल होने की अपील की थी, जबकि जेएनयू प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर ऐसा नहीं करने को कहा था।
केरल में भी कॉन्ग्रेस और वामपंथी दलों ने स्क्रीनिंग करने का ऐलान कर रखा है। केरल प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी (KPCC) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कहा है कि गणतंत्र दिवस पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। इसको लेकर केपीसीसी के प्रवक्ता शिहाबुद्दीन ने कहा है, “डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाना संविधान के खिलाफ है। मोदी सरकार इस पर कैसे प्रतिबंध लगा सकती है? यह केंद्र के खिलाफ हमारा विरोध है।”