Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजदीपक से शादी के लिए सुजैन खान बन गई सुजाता आर्या, Video में बोली-...

दीपक से शादी के लिए सुजैन खान बन गई सुजाता आर्या, Video में बोली- ‘मेरे घरवालों से हमें खतरा है, वो हमारी हत्या कराना चाहते हैं’

शादी के बाद लड़की कहती है, "मैंने आज से एक डेढ़ साल पहले ही हिंदू धर्म अपना लिया था। बिना किसी दबाव के। 4 सितंबर 2022 को मैंने अपनी मर्जी से आर्य समाज मंदिर में दीपक से शादी की है। लेकिन मेरे घरवाले दीपर और मेरी हत्या करना चाहते थे।"

उत्तर प्रदेश के आगरा में सुजैन नाम की मुस्लिम महिला द्वारा हिंदू धर्म अपनाने का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि हिंदू प्रेमी दीपक से शादी करने के लिए सुजैन खान परिवर्तित होकर सुजाता आर्या बनी थी। लेकिन उसके घरवालों को दीपक के साथ ये रिश्ता मंजूर नहीं था। उन्होंने गुस्से में दीपक के खिलाफ मुकदमा दायर करवा दिया है। अब दोनों पति-पत्नी परेशान हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके मदद माँगी है।

वायरल वीडियो में सुजैन उर्फ सुजाता शादी के बाद कह रही हैं, “मैंने आज से एक डेढ़ साल पहले ही हिंदू धर्म अपना लिया था। बिना किसी दबाव के। 4 सितंबर 2022 को मैंने अपनी मर्जी से आर्य समाज मंदिर में दीपक से शादी की है। लेकिन मेरे घरवाले दीपक और मेरी हत्या करना चाहते थे। दीपक को झूठे केस में फँसाना चाहते हैं। आगरा पुलिस से मेरी विनती है कि मुझे, दीपक और उसके घरवालों को सुरक्षा दें।”

बता दें कि सुजैन जहाँ, अपने अब्बू पर आरोप लगा रही है कि वह उसे दीपक से अलग करना और जान से मारना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर उसके अब्बू ने शाहगंज थाने में शिकायत देकर कहा है कि उनकी बेटी 3 सितंबर को सब्जी लेने गई थी। मगर समय गुजरने के बाद जब वह नहीं लौटी तो उन लोगों ने छानबीन करवाई। इस दौरान पता चला कि दीपक उसे बहला-फुसला के ले गया है।

लड़की के घरवालों की शिकायत के बाद सुजैन द्वारा दिया गया एक शपथ पत्र भी सामने आया है। इसमें उसने अपने मजहब में कमियाँ बताते हुए अपना नाम सुजाता आर्य करने की माँग की थी। इसमें उसने कहा था कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से धर्मांतरण करना चाहती हैं। हालाँकि 4 सितंबर को शादी के बाद उसे पता चला कि उसके पिता पर दबाव बन रहा है कि वो दीपक के ऊपर केस करवाएँ। ऐसे में उसने वीडियो जारी करके ये साफ किया कि सारे दावे झूठे हैं और वो अपनी मर्जी से दीपक के पास आई है। उसे और दीपक को उसके घरवालों से खतरा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -