उत्तर प्रदेश के अमेठी में कल भाजपा नेता के बेटे सोनू सिंह की हत्या के बाद जिलाधिकारी प्रशांत कुमार का एक वीडियो सामने आया। इस 1 मिनट 2 सेकेंड के वीडियो क्लिप में वे पीसीएस अधिकारी एवं मृतक के भाई सुनील सिंह के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आए। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया और मीडिया में डीएम के ख़िलाफ़ खबरें चलने लगीं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो को शेयर करने लगे।
लगातार आती शिकायतों के बाद क्षेत्र की सांसद स्मृति इरानी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जिलाधिकारी प्रशांत कुमार को ट्वीट कर समझाया, “विनय शील एवं संवेदनशील बनें हम, यही प्रयास होना चाहिए। जनता के हम सेवक है, शासक नहीं।”
विनय शील एवं संवेदनशील बने हम यही प्रयास होना चाहिए । जनता के हम सेवक है , शासक नहीं @DmAmethi ?
— Smriti Z Irani (@smritiirani) November 13, 2019
हालाँकि थोड़ी देर बाद इस पूरे मामले पर डीएम ने अपनी ओर से मृतक के भाई का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वे मीडिया को संदेश देते नजर आए कि जैसा वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है कि डीएम उनके साथ अभद्रता कर रहे हैं, वैसा बिलकुल भी नहीं है। ये वीडियो एडिटेड है। सुनील वीडियो में कहते सुने जा सकते हैं कि डीएम ने उनकी सभी समस्याओं को ढंग से सुना-देखा और हर संभव मदद करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि उनके जिलाधिकारी से कई वर्षों से व्यक्तिगत संबंध हैं।
Not all videos show the full picture. Thank you Mr. Sunil Singh, for speaking the truth. Amethi Administration is always here to help the people of Amethi.
— DM Amethi (@DmAmethi) November 13, 2019
@smritiirani @Mohsinrazabjpup @SmritiIraniOffc pic.twitter.com/ah3H30yuux
इस वीडियो को डीएम ने ट्वीट कर शेयर किया और सुनील सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा- “सुनील सिंह, सच बोलने के लिए शुक्रिया। अमेठी प्रशासन हमेशा आपके साथ है।” इसके बाद उन्होंने इस ट्वीट के नीचे मीडिया के नाम भी अपना संदेश दिया। जिसमें लिखा था कि मीडिया जनतंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है। लेकिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा कभी-कभी मीडिया को भी गलत सूचना मिल सकती है। वीडियो एडिट कर गलत अफवाह उड़ाई जा सकती है।
लेकिन बेचारे डीएम साहब को इतना सब कुछ करने के बाद भी फायदा नहीं मिला। अब ताजा जानकारी के मुताबिक, पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह के बयान का डीएम को कोई फायदा नहीं पहुँचा है और सरकार ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है। अब जिले के नए डीएम अरुण कुमार होंगे।
बताया जा रहा है कि डीएम पर ये पूरी कार्रवाई योगी आदित्यनाथ द्वारा मामले का संज्ञान लेने के बाद की गई है। जिसमें प्रशांत को उनके पद से हटाकर वेटिंग सूची में डाला गया और अरुण कुमार को वहाँ तैनात कर दिया गया है।
#Breaking: अमेठी के DM पर गिरी गाज, PCS अधिकारी से की थी बदसलूकी pic.twitter.com/xtNqXgnx5Q
— News18 India (@News18India) November 14, 2019
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब प्रशांत कुमार विवादों में आए हों, इससे पहले भी उन पर बीते दिनों कोर्ट की अवमानना करने का आरोप भी लगा था। इसके अलावा इसी साल जनवरी में गलत जानकारी देने के आरोप में उन पर गैर-जमानती वारंट भी जारी हो चुका है।