सहारा मीडिया समूह से जुड़ी पत्रकार (एंकर) चारूल शर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हाल में यूपी पुलिस ने दो लंपटों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान शाहबाज और मोहम्मद वासिक के रूप में हुई है।
कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर इन दो युवकों की तस्वीर पोस्ट करते हुए चारूल ने मेरठ पुलिस से इन्हें पकड़ने की गुहार लगाई थी। उनका कहना था कि इन दो युवकों ने उनका हापुड़ से नई सड़क तक पीछा किया।
Dear @meerutpolice could you please find out these guys who were continuously stalking and Eve teasing me from hapur add till nai sarak. I couldn’t note there vehicle number as they didn’t had number plate.@ArvindDysp @adgzonemeerut@Uppolice @dgpup pic.twitter.com/VGqm5apcnB
— Anchor Charul Sharma (@Charuls4) January 10, 2021
10 जनवरी को अपने ट्वीट में चारूल ने लिखा था, “मेरठ पुलिस, क्या आप इन युवकों को ढूँढ सकते हैं। इन्होंने हापुड़ से लेकर नई सड़क तक लगातार मेरा पीछा किया और मुझे छेड़ते रहे। मैं इनके वाहन का नंबर नहीं नोट कर पाई, क्योंकि उस पर नंबर प्लेट नहीं थी।” इस ट्वीट के बाद चारू ने इनकी एक वीडियो भी पोस्ट की।
The Swift & prompt action taken by @meerutpolice @uppolice @ArvindDysp @Ashutos41372522 @ManojDi18793479 and specially Ssp ajay sahni sir is commendable in the entire episode. Tracing culprits just by their faces was not a easy job. Thanks for kind support and selfless services. https://t.co/Nb1uBaJOOG
— Anchor Charul Sharma (@Charuls4) January 13, 2021
इसी मामले को संज्ञान में लेते हुए मेरठ पुलिस एक्शन में आई और छापेमारी करके इन मनचलों को गिरफ्तार कर लिया गया। यूपी पुलिस ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी।
चारूल ने यह सूचना शेयर करते हुए मेरठ पुलिस, यूपी पुलिस, पुलिस अधिकारियों और खासतौर पर एसएसपी अजय साहनी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा केवल वीडियो में नजर आ रहे चेहरों के जरिए कि इन लोगों को पकड़ना आसान नहीं था। इस समर्थन और नि:स्वार्थ सेवाभाव के लिए धन्यवाद।
आपकी सूचना पर शाहबाज और मोहम्मद वासिक को @Uppolice ने कुछ ही घंटों में गिरफ़्तार कर लिया, ये दोनों शोहदे हैं, पुलिस इन्हें ऐसे संस्कार सिखा रही है कि आगे से ये किसी को भी परेशान करने योग्य ना रहें।आपकी सतर्कता के लिए आभार @Charuls4 जी। https://t.co/EJe2AXktsS pic.twitter.com/FByaSaP9P6
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 13, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार ने भी इस संबंध में ट्वीट किया। उन्होंने चारूल को टैग करते हुए लिखा, “आपकी सूचना पर शाहबाज और मोहम्मद वासिक को यूपी पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ़्तार कर लिया, ये दोनों शोहदे हैं, पुलिस इन्हें ऐसे संस्कार सिखा रही है कि आगे से ये किसी को भी परेशान करने योग्य ना रहें। आपकी सतर्कता के लिए आभार।
बता दें कि महिला सुरक्षा मामले में यूपी पुलिस लगातार सीएम योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। कल ही यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया था, “योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए हम सबने बहुत मेहनत की और महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों को कम करने के लिए काम किया।”