उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक लव जिहाद के प्रयास का मामला सामने आया है। यहाँ कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा को मोहम्मद अनस ने अन्नू नाम से गुमराह कर अपने जाल में फँसाने का प्रयास किया। जब छात्रा ने मना कर दिया तब उसको जान से मारने की धमकी देने लगा। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। आरोपित को 15 नवम्बर 2021 (सोमवार) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना कमला नगर क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से छेड़छाड़ की सूचना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर त्वरित अभियोग पंजीकृत कर, आरोपी को गिरफ्तार करते हुए, की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/G2WbXpfWf8
— AGRA POLICE (@agrapolice) November 15, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित के धमकाने के बाद छात्रा स्कूल तक जाने से घबराने लगी। मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना रखा था। वहाँ अन्नू नाम रखकर अनस लड़की का फॉलोवर बन गया था। उसके बाद वह छात्रा की हर पोस्ट पर कमेंट करने लगा। उसने छात्रा का इंस्टाग्राम से किसी तरह नंबर भी हासिल कर लिया। जब वह स्कूल या कोचिंग जाती, तब आरोपित छात्रा को प्रपोज करता।
जब छात्रा अनस के झाँसे में नहीं आई तो वो जान से मारने की धमकी देने लगा। इस डर से छात्रा ने क्लास जाना छोड़ दिया और घर में रहकर ऑनलाइन क्लास करने लगी। छात्रा के पिता ने अपनी बेटी को डरा-सहमा देखा तो इसका कारण पूछा। पिता को सच्चाई बताते हुए छात्रा रोने लगी।
पिता के अनुसार, उन्होंने बेटी से अनस को मिलने के लिए मैसेज करवाया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद छात्रा के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। आरोपित अनस छत्ता के गरीब नगर का रहने वाला है। छात्रा के पिता का कहना है कि आरोपित ने मामले को रफा-दफा करने के लिए अपने एक परिचित कॉन्स्टेबल से फोन भी कराया था।