केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें तिहाड़ जेल से सीबीआई की टीम कोर्ट लेकर पहुँची थी, जहाँ कोर्ट की इजाजत के बाद अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है और सभी आवश्यक दस्तावेज मुहैया करा दिए हैं। बता दें कि मंगलवार, 25 जून को, दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी, जबकि ईडी की याचिका को स्वीकार करते हुए उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की माँग की थी। अब अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है, जिस पर आज (26 जून 2024) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है।
CBI formally arrests Delhi CM and AAP National Convenor Arvind Kejriwal in the Excise Policy case. pic.twitter.com/op3Y7DzTVe
— ANI (@ANI) June 26, 2024
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने पूछताछ के लिए अदालत से अरविंद केजरीवाल की हिरासत माँगी, इस पर अदालत ने मंजूरी दे दी। फिलहाल, दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट और आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए ये तैनाती की गई है।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सीबीआई ने सोमवार को तिहाड़ जेल के अंदर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की थी और फिर अब बुधवार (26 जून 2024) को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश करने के बाद औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया।