तेलंगाना पुलिस ने बैरी नरेश को भगवान अयप्पा और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बैरी नरेश ने दो दिन पहले कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में भगवान अयप्पा स्वामी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। नरेश के खिलाफ कई पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज किए गए थे। हैदराबाद पुलिस के साइबर क्राइम सेल की तरफ से भी अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के लिए नरेश पर मामले दर्ज किए गए हैं।
बैरी नरेश द्वारा की अपमानजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही भगवान अयप्पा के भक्त आक्रोशित हो गए। इसे लेकर हिंदू संगठनों और भगवान अयप्पा के भक्तों ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी ‘भारत नास्तिक समाजम्’ के अध्यक्ष बैरी नरेश की गिरफ्तारी की माँग कर रहे थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना पुलिस ने हनमकोंडा जिले से नरेश को गिरफ्तार किया है।
Telangana cops book atheist for comments on Lord #Ayyappa amid outrage from #BJP https://t.co/ph3MMraNkt
— TheNewsMinute (@thenewsminute) December 31, 2022
नरेश के खिलाफ हिंदू संगठनों और भगवान अयप्पा के भक्तों ने कई पुलिस स्टेशनों में मामला दर्ज कराया है। उसके खिलाफ राज्य भर में आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 208 और 505(2) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस के साइबर क्राइम सेल ने भी संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।
तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंडी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने पूरे मामले में तेलंगाना की भारत राष्ट्र समिति (BRS) को घेरा है। उन्होंने केसीआर पर ईशनिंदा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। संजय कुमार ने ट्वीट किया कि तेलंगाना में हिंदू देवी-देवताओं को गाली देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने पूछा कि केसीआर सच्चे हिंदू होने का दावा करते हैं लेकिन अब तक कोडंगल में भगवान विष्णु, शिव और अय्यप्पा को अपमानित करने वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?
BRS govt gives security to Munawar Faruqui who insults goddess Seethamma & permission to others to hold meetings & make derogatory remarks on Lord Ayyappa Swamy’s birth.@BJP4Telangana demands strong action against offender for hurting sentiments of Hindus.
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) December 30, 2022
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीआरएस सरकार सीतामाता का अपमान करने वाले मुनव्वर फारूकी को सुरक्षा देती है। साथ ही ऐसे बैठक और कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देती है जहाँ भगवान अयप्पा स्वामी के जन्म पर अपमानजनक टिप्पणी की जाती है।
भाजपा एमएलए राजा सिंह ने भी ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए सरकार और तेलंगाना पुलिस से सवाल पूछा था, “क्या हम इस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई की उम्मीद कर सकते हैं? जो हमारे देवताओं और भगवान अयप्पा को गाली दे रहा है।”
क्या हम इस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई की उम्मीद कर सकते हैं @TelanganaDGP, @TelanganaCMO जो हमारे देवताओं और भगवान अयप्पा को गाली दे रहा है। pic.twitter.com/69hDvyoJwm
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) December 29, 2022
आपको बता दें कि बैरी नरेश ने दो दिन पहले कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक जनसभा में बोलते हुए भगवान अयप्पा स्वामी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसे लेकर शुक्रवार (30 दिसंबर 2022) को पूरे प्रदेश में अयप्पा स्वामी के भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया और बैरी नरेश के खिलाफ कार्रवाई की माँग की थी।