प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद माफिया डॉन का एक पुराना बयान मीडिया में सामने आया है। इस बयान में उसने बताया हुआ है कि वो सामान्य मौत नहीं मरने वाला या तो पुलिस उसका एनकाउंटर करेगी या फिर उसे कोई मार देगा।
अतीक ने खुद को लेकर भविष्यवाणी 2004 में अपने संसदीय क्षेत्र फूलपुर में कैंपेनिंग के दौरान की थी। आज ये भविष्यवाणी सच हो गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अतीक ने तब कहा था, “या तो मेरा एनकाउंटर होगा, या पुलिस मारेगी या फिर कोई अपनी ही बिरादरी का सिरफिरा मारेगा। हम सड़क किनारे पड़े मिलब।”
इसी तरह रिपोर्ट् में एक और बैठक का जिक्र है जब अतीक से उसके अंत के बारे में पूछा गया था। उस समय भी अतीक ने मान ही लिया था कि वो अपराधी है और उसका अंत सामान्य नहीं होगा। उसने कहा था, “सबको पता होता है कि अंजाम क्या होना है। कब तक टाला जा सकता है ये इसकी जद्दोजहद है।”
बता दें कि अतीक अहमद ने फूलपुर संसदीय क्षेत्र से लड़ने पर भी एक दफा बयान दिया था। ये वही क्षेत्र है जिसका प्रतिनिधि कभी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने किया था। ऐसे में अतीक ने कहा था, “पंडित जी की तरह हम नैनी जेल में भी रहे हैं। वो किताब लिखे थे वहाँ और हमें अपनी हिस्ट्रीशीट की वजह से जाना पड़ा था।”
Gangster Atiq Ahmed & his brother Ashraf Ahmed shot dead in Prayagraj pic.twitter.com/8GreiIxk82
— SUPERMAN (@i_m_manofsteel) April 15, 2023
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। दोनों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारी गई। घटना के बाद दोनों भाइयों का शव एक किनारे खून से लथपथ पड़े दिखाई दिए।
घटना मीडिया के सामने घटी इसलिए विजुअल्स आने भी समय नहीं लगा। मीडिया अशरफ से बात कर ही रहा था कि तभी पहले अतीक के भेजे में गोली दागी गई और उसके बाद अशरफ को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने तीन आरोपितों को इस संबंध में मौके से गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस की लापरवाही के कारण घटी इस घटना पर प्रशासन ने कई पुलिसकर्मी सस्सपेंड किए। कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने अतीक को मारा उनमें से एक के रिश्तेदार को अतीक ने कभी मरवाया था।