Friday, October 11, 2024
Homeदेश-समाज'सड़क किनारे पड़ा मिलब…एनकाउंटर होगा या कोई मार देगा' : अतीक अहमद जानता था...

‘सड़क किनारे पड़ा मिलब…एनकाउंटर होगा या कोई मार देगा’ : अतीक अहमद जानता था अपना हश्र, 19 साल पहले ही बता दिया था कैसे होगा अंत

अतीक ने साल 2004 में एक भविष्यवाणी की थी कि या तो उसका एनकाउंटर होगा, पुलिस मारेगी या कोई अपनी ही बिरादरी का सिरफिरा मारेगा। उसने ये भी कहा था कि वो सड़क किनारे पड़ा मिलेगा।

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद माफिया डॉन का एक पुराना बयान मीडिया में सामने आया है। इस बयान में उसने बताया हुआ है कि वो सामान्य मौत नहीं मरने वाला या तो पुलिस उसका एनकाउंटर करेगी या फिर उसे कोई मार देगा।

अतीक ने खुद को लेकर भविष्यवाणी 2004 में अपने संसदीय क्षेत्र फूलपुर में कैंपेनिंग के दौरान की थी। आज ये भविष्यवाणी सच हो गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अतीक ने तब कहा था, “या तो मेरा एनकाउंटर होगा, या पुलिस मारेगी या फिर कोई अपनी ही बिरादरी का सिरफिरा मारेगा। हम सड़क किनारे पड़े मिलब।”

इसी तरह रिपोर्ट् में एक और बैठक का जिक्र है जब अतीक से उसके अंत के बारे में पूछा गया था। उस समय भी अतीक ने मान ही लिया था कि वो अपराधी है और उसका अंत सामान्य नहीं होगा। उसने कहा था, “सबको पता होता है कि अंजाम क्या होना है। कब तक टाला जा सकता है ये इसकी जद्दोजहद है।”

बता दें कि अतीक अहमद ने फूलपुर संसदीय क्षेत्र से लड़ने पर भी एक दफा बयान दिया था। ये वही क्षेत्र है जिसका प्रतिनिधि कभी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने किया था। ऐसे में अतीक ने कहा था, “पंडित जी की तरह हम नैनी जेल में भी रहे हैं। वो किताब लिखे थे वहाँ और हमें अपनी हिस्ट्रीशीट की वजह से जाना पड़ा था।”

उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। दोनों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारी गई। घटना के बाद दोनों भाइयों का शव एक किनारे खून से लथपथ पड़े दिखाई दिए।

घटना मीडिया के सामने घटी इसलिए विजुअल्स आने भी समय नहीं लगा। मीडिया अशरफ से बात कर ही रहा था कि तभी पहले अतीक के भेजे में गोली दागी गई और उसके बाद अशरफ को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने तीन आरोपितों को इस संबंध में मौके से गिरफ्तार किया। जबकि पुलिस की लापरवाही के कारण घटी इस घटना पर प्रशासन ने कई पुलिसकर्मी सस्सपेंड किए। कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने अतीक को मारा उनमें से एक के रिश्तेदार को अतीक ने कभी मरवाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

इस्लामी कट्टरपंथियों की जिस हिंसा में घायल हुए 12 पुलिसकर्मी, उसे वापस लेगी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार: सड़क पर उतर भीड़ ने थाने, अस्पताल...

कर्नाटक हुबली हिंसा के मामले को राज्य की कॉन्ग्रेस सरकार ने वापस लेने का निर्णय लिया है। इस फैसले का कारण पीछे उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की सिफारिश को कहा जा रहा है।

लखनऊ के नीलमाथा मंदिर की दुर्गा प्रतिमा को मशीन से काट किया खंडित, बवाल के बाद पुलिस तैनात: मांस फेंकने पर इससे पहले अलीमा...

लखनऊ के नीलमथा में मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को उपद्रवियों ने खंडित कर दिया है। माता के चार हाथों को मशीन से काट दिया गया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -