Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजअलीगढ़: पुलिस पर हमला कर गोतस्करों को छुड़ा ले गई भीड़, रुकसाना और शबाना...

अलीगढ़: पुलिस पर हमला कर गोतस्करों को छुड़ा ले गई भीड़, रुकसाना और शबाना गिरफ्तार

पिछले दिनों शहर के भुजपुरा इलाके में गोकशी की एक घटना हुई थी, जिसमें मुस्तकीम और रूसी पुत्र मुन्ना का नाम सामने आया था, तभी से अलीगढ़ पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गोतस्करों को दबोचने वाली पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमलावरों ने दारोगा की वर्दी फाड़ दी और आरोपितों को छुड़ा लिया। इस घटना के सिलसिले में दो महिलाएँ गिरफ्तार की गई हैं।

गुरुवार (14 मई, 2020) दोपहर गोतस्करों को गिरफ्तार करने पहुँची पुलिस टीम पर हमला किया गया। भीड़ पुलिस की पकड़ से आरोपितों को छुड़ा ले गई। इसके बाद भारी संख्या में पहुँची पुलिस फोर्स ने हालत को सँभाला और मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया।

अमर उजाला की खबर के मुताबिक अलीगढ़ शहर के सासनी गेट थाना क्षेत्र के कासिम नगर इलाके में दारोगा हरेन्द्र सिंह, सिपाही बृजमोहन और ईश्वर दयाल गोकशी के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पहुँची थी। कासिम बाबा मस्जिद के पास से दोनों आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया।

दैनिक जागरण के अलीगढ़ संस्करण में प्रकाशित संबंधित खबर

इसकी जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को हुई उन्होंने इसका विरोध करते हुए पुलिस के साथ कहासुनी शुरू कर दी। दारोगा ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कहासुनी के बीच ही कुछ महिलाओं ने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए उनकी वर्दी को फाड़ दिया और हँगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं हमलावर भीड़ में शामिल महिलाओं ने एक कॉन्स्टेबल के हाथ को काट लिया और इसी का फायदा उठाकर आरोपित पुलिस की पकड़ से भाग निकले।

पुलिस पर हमले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में थाना प्रभारी जावेद खां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। लेकिन इससे पहले गोतस्करी के आरोपित मौके से फरार हो चुके थे।

आपको बता दें कि पिछले दिनों शहर के भुजपुरा इलाके में गोकशी की एक घटना हुई थी, जिसमें मुस्तकीम और रूसी पुत्र मुन्ना का नाम सामने आया था, तभी से अलीगढ़ पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। थाना सासनी गेट इंस्पेक्टर जावेद खां के मुताबिक पुलिस पर हमला करने वालों में शामिल दो महिलाओं रुकसार और शबाना को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि अलीगढ़ के भुजपुरा क्षेत्र में मौजूद सब्जी मंडी में पिछले महीने 22 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान समय अवधि पूरी होने पर पुलिस की एक छोटी टीम दुकानें बंद कराने पहुँची थी। इसी बीच अचानक से दुकानदारों ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिस टीम पर ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था और लेपर्ड बाइक में तोड़फोड़ की गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -