उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के हिंदू विरोधी दंगों की रूह कॅंपा देने वाली घटनाएँ लगातार सामने आ रही है। पीड़ित हिन्दू विभिन्न माध्यमों से अपना दर्द बयाँ कर रहे हैं। ट्विटर वायरल हुए एक विडियो में विकास अपनी आपबीती सुना रहा है।
विकास ने बताया कि वो घोंडा विधानसभा क्षेत्र का निवासी है। 2 मार्च को उसके भाई की शादी होनी थी। ऐसे में, जाहिर है कि उनके घर में उत्सव का माहौल होगा और शादी की तैयारियाँ चल रही होंगी। विकास भी शादी का कार्ड बाँटने में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनके बड़े भाई को गोली मार दी गई है। वो भागे-भागे अपने घर पहुँचे। विकास ने बताया कि उन पर और उनके पड़ोसियों पर भी मुस्लिमों ने हमला किया।
‘Know The Nation’ के अनुसार विकास जैसे ही अपने घर पहुँचे, 400-500 की संख्या में मुस्लिम दंगाइयों की भीड़ वहाँ पर पहुँची और हमला कर दिया। विकास और उनके पड़ोसियों ने मुस्लिम भीड़ को समझाया कि वो लोग एक ही इलाक़े के रहने वाले हैं और आगे भी उन्हें साथ रहना है, इसलिए उन्हें ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। बावजूद दंगाई फायरिंग करते रहे। उन्होंने जमकर पथराव किया। विकास ने बताया कि उन्हें, उनके भाई और उनके पड़ोसियों को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वो हिन्दू हैं।
“Our muslim neighbors attacked us with guns and stones. We pleaded that we have lived together all life and will have to live together in future too. But they didn’t listen and attacked us. They also tried to demolish our Shiva temple” pic.twitter.com/V65uiQ65lM
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) February 29, 2020
दरअसल, दंगाई भीड़ उसी इलाक़े में स्थित शिव मंदिर पर हमला करने आई थी। जब वो मंदिर तक नहीं पहुँच सके तो उन्होंने कुछ हिन्दुओं को देखा और उन पर ही धावा बोल दिया। उन्होंने भारी संख्या में पत्थर जुटा रखा थे, जिस कारण हिन्दुओं को भाग कर अपने घर में छिपना पड़ा। सबसे बड़ी बात कि दंगाई भीड़ पूरी तैयारी के साथ आई थी और उन्होंने हेलमेट पहन रखे थे। कइयों ने अपना चेहरा छिपा रखा था। विकास ने बताया कि जब मुस्लिम भीड़ वापस चली गई, तब घायल हिन्दुओं को अस्पताल ले जाया जा सका।