Saturday, September 21, 2024
Homeदेश-समाजशादी के 1 हफ्ते पहले मारी गोली, बिलखते भाई ने बताया- 500 मुस्लिम दंगाइयों...

शादी के 1 हफ्ते पहले मारी गोली, बिलखते भाई ने बताया- 500 मुस्लिम दंगाइयों ने बोला था धावा

दंगाई भीड़ इलाक़े में स्थित शिव मंदिर पर हमला करने आई थी। जब वो मंदिर तक नहीं पहुँच सके तो उन्होंने कुछ हिन्दुओं को देखा और उन पर ही धावा बोल दिया। उन्होंने भारी संख्या में पत्थर जुटा रखा थे।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के हिंदू विरोधी दंगों की रूह कॅंपा देने वाली घटनाएँ लगातार सामने आ रही है। पीड़ित हिन्दू विभिन्न माध्यमों से अपना दर्द बयाँ कर रहे हैं। ट्विटर वायरल हुए एक विडियो में विकास अपनी आपबीती सुना रहा है।

विकास ने बताया कि वो घोंडा विधानसभा क्षेत्र का निवासी है। 2 मार्च को उसके भाई की शादी होनी थी। ऐसे में, जाहिर है कि उनके घर में उत्सव का माहौल होगा और शादी की तैयारियाँ चल रही होंगी। विकास भी शादी का कार्ड बाँटने में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनके बड़े भाई को गोली मार दी गई है। वो भागे-भागे अपने घर पहुँचे। विकास ने बताया कि उन पर और उनके पड़ोसियों पर भी मुस्लिमों ने हमला किया।

‘Know The Nation’ के अनुसार विकास जैसे ही अपने घर पहुँचे, 400-500 की संख्या में मुस्लिम दंगाइयों की भीड़ वहाँ पर पहुँची और हमला कर दिया। विकास और उनके पड़ोसियों ने मुस्लिम भीड़ को समझाया कि वो लोग एक ही इलाक़े के रहने वाले हैं और आगे भी उन्हें साथ रहना है, इसलिए उन्हें ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। बावजूद दंगाई फायरिंग करते रहे। उन्होंने जमकर पथराव किया। विकास ने बताया कि उन्हें, उनके भाई और उनके पड़ोसियों को इसलिए निशाना बनाया गया, क्योंकि वो हिन्दू हैं।

दरअसल, दंगाई भीड़ उसी इलाक़े में स्थित शिव मंदिर पर हमला करने आई थी। जब वो मंदिर तक नहीं पहुँच सके तो उन्होंने कुछ हिन्दुओं को देखा और उन पर ही धावा बोल दिया। उन्होंने भारी संख्या में पत्थर जुटा रखा थे, जिस कारण हिन्दुओं को भाग कर अपने घर में छिपना पड़ा। सबसे बड़ी बात कि दंगाई भीड़ पूरी तैयारी के साथ आई थी और उन्होंने हेलमेट पहन रखे थे। कइयों ने अपना चेहरा छिपा रखा था। विकास ने बताया कि जब मुस्लिम भीड़ वापस चली गई, तब घायल हिन्दुओं को अस्पताल ले जाया जा सका।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Searched termsदिल्ली घोंडा, शिव विहार एसिड एटैक, दिल्ली हिंसा, शिव विहार, शिव विहार चौक, Shiv Vihar, मुस्लिम दंगाई भीड़, दिल्ली शिव विहार, दिल्ली दंगे चश्मदीद, दिल्ली हिंसा चश्मदीद, दिल्ली हिंसा महिला, दिल्ली दंगों में कितने मरे, दिल्ली में कितने हिंदू मरे, मोहम्मद शाहरुख, जाफराबाद शाहरुख, शाहरुख फरार, ताहिर हुसैन आप, ताहिर हुसैन एफआईआर, ताहिर हुसैन अमानतुल्लाह, चांदबाग शिव मंदिर पर हमला, दिल्ली दंगा मंदिरों पर हमला, दिल्ली मंदिरों पर हमले, मंदिरों पर हमले, चांदबाग पुलिया, अरोड़ा फर्नीचर, ताहिर हुसैन के घर का तहखाना, अंकित शर्मा केजरीवाल, अंकित शर्मा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का परिवार, अंकित शर्मा के पिता, अंकित शर्मा के भाई अंकुर, दिल्ली शाहदरा, शाहदरा दिलबर सिंह, उत्तराखंड दिलवर सिंह, दिल्ली हिंसा में दिलवर सिंह की हत्या, रवीश कुमार मोहम्मद शाहरुख, रवीश कुमार अनुराग मिश्रा, रतनलाल, साइलेंट मार्च, यूथ अगेंस्ट जिहादी हिंसा, दिल्ली हिंसा एनडीटीवी, एनडीटीवी श्रीनिवासन जैन, एनडीटीवी रवीश कुमार, रवीश कुमार प्राइम टाइम, रवीश कुमार दिल्ली हिंसा, दीपक चौरसिया एनडीटीवी, NDTV के पत्रकार पर हमला, दिल्ली हिंसा में कितने मरे, दिल्ली दंगों में मरे, दिल्ली कितने हिंदू मरे, दिल्ली हाईकोर्ट, जस्टिस मुरलीधर, जस्टिस मुरलीधर का तबादला, दिल्ली हाई कोर्ट जस्टिस मुरलीधर, दिल्ली हाई कोर्ट कपिल मिश्रा, दिल्ली दंगों में आप की भूमिका, आप पार्षद ताहिर हुसैन, आप नेता ताहिर हुसैन, ताहिर हुसैन वीडियो, कपिल मिश्रा ताहिर हुसैन, अंकित शर्मा का भाई, आईबी कॉन्स्टेबल की हत्या, अंकित शर्मा की हत्या, चांदबाग अंकित शर्मा की हत्या, दिल्ली हिंसा विवेक, विवेक ड्रिल मशीन से छेद, विवेक जीटीबी अस्पताल, विवेक एक्सरे, दिल्ली हिंदू युवक की हत्या, दिल्ली विनोद की हत्या, दिल्ली ब्रहम्पुरी विनोद की हत्या, दिल्ली हिंसा अमित शाह, दिल्ली हिंसा केजरीवाल, दिल्ली हिंसा उपराज्यपाल, अमित शाह हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस रतनलाल, हेड कांस्टेबल रतनलाल, रतनलाल का परिवार, ट्रंप का भारत दौरा, ट्रंप मोदी, बिल क्लिंटन का भारत दौरा, छत्तीसिंह पुरा नरसंहार, दिल्ली हिंसा, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, दिल्ली पुलिस, करावल नगर, जाफराबाद, मौजपुर, गोकलपुरी, शाहरुख, कांस्टेबल रतनलाल की मौत, दिल्ली में पथराव, दिल्ली में आगजनी, दिल्ली में फायरिंग, भजनपुरा, दिल्ली सीएए हिंसा
ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब फैक्टचेक नहीं कर सकती केंद्र सरकार: जानिए क्या है IT संशोधन नियम 2023 जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता...

सोशल मीडिया और ऑनलाइन तथ्यों की जाँच के लिए केंद्र द्वारा फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संविधान का उल्लंघन बताया।

बेटे की सरकार में तिरुपति की रसोई में ‘बीफ की घुसपैठ’, कॉन्ग्रेस पिता के शासन में इसी मंदिर में क्रॉस वाले स्तंभ पर हुआ...

तिरुपति लड्डू से पहले 2007 में आरोप लगाया गया था कि TTD ने मंदिर के एक उत्सव के लिए जिन स्तम्भ का ऑर्डर दिया है, वह क्रॉस जैसे दिखते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -