Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश-समाजशहजादी का होना था निकाह, बाल-बच्चेदार अजहरुद्दीन ने होटल में बुलाकर मार डाला: घरवालों...

शहजादी का होना था निकाह, बाल-बच्चेदार अजहरुद्दीन ने होटल में बुलाकर मार डाला: घरवालों को कॉल कर लाश ले जाने को कहा

रविवार की सुबह अजहरुद्दीन ने शहजादी के घर पर कॉल किया। फोन पर उसने कहा, "सब खत्म हो गया है। शहजादी की लाश डासना के अनंत होटल में पड़ी है। उसे ले जाना।" जब लड़की के घर वाले होटल पहुँचे तो कमरे में शहजादी की लाश पड़ी मिली।

23 साल की शहजादी का निकाह तय था। 35 साल के आशिक अजहरुद्दीन ने आखिरी बार मिलने के बहाने होटल में बुलाया और हत्या कर दी। फिर शहजादी के घरवालों को कॉल कर लाश ले जाने को कहा। घटना 22 अक्टूबर 2023 की है। मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का है।

हत्या के बाद से बाल बच्चेदार अजहरुद्दीन फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना गाजियाबाद के वेबसिटी थाना क्षेत्र की है। हापुड़ के धौलाना इलाके की रहने वाली शहजादी लगभग 4 साल पहले गाजियाबाद के अजहरुद्दीन से मिली थी। उम्र में लगभग 13 साल का फर्क होने के बावजूद थोड़े समय की मुलाकात के बाद दोनों में प्यार हो गया। कुछ दिनों तक दोनों लिव इन रिलेशन में भी रहे। अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा और बाल-बच्चेदार था। शहजादी से मिलने के बाद उसने अपनी बीवी और बच्चों को छोड़ दिया था।

इस बीच शहजादी के घर वालों ने उसका निकाह तय कर दिया। शहजादी का निकाह 14 नवंबर 2023 को दिल्ली के एक युवक से होना तय था। पहले से नशीले पदार्थों की तस्करी में नामजद रहा अजहरुद्दीन इससे नाराज था। वहीं शहजादी अपने नए रिश्ते से खुश थी। अजहरुद्दीन ने लड़की को अंतिम बार मिलने के बहाने 20 अक्टूबर को डासना स्थित होटल अनंत में बुलाया।

अजहरुद्दीन की बातों में शहजादी आ गई। अपने घर में बिना किसी को बताए अजहरुद्दीन से मिलने निकल पड़ी। घर में उसने अपनी किसी सहेली से मिलने की बात कही थी। रविवार (22 अक्टूबर) की सुबह अजहरुद्दीन ने शहजादी के घर पर कॉल किया। फोन पर उसने कहा, “सब खत्म हो गया है। शहजादी की लाश डासना के अनंत होटल में पड़ी है। उसे ले जाना।” इस कॉल पर जब लड़की के घर वाले होटल पहुँचे तो कमरे में शहजादी की लाश पड़ी मिली।

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस होटल में पहुँच कर जाँच-पड़ताल में जुट गई। मृतका के मुँह से झाग आ रहा था। पुलिस को आशंका है कि शहजादी की हत्या या तो गला दबा कर की गई है या जहर दे कर। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अजहरुद्दीन को नामजद करते हुए हत्या की FIR दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या की असल वजह की जानकारी मिल पाएगी। फरार अजहरुद्दीन की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेश बॉर्डर से सटा जिला, भूमि माँ लक्ष्मी की, नाम रख दिया गया करीमगंज… CM हिमंत बिस्व सरमा ने बदल दिया नाम: अब जाना...

असम को उसके ऐतिहासिक मूल्यों से जोड़ने की कोशिश बताते हुए CM हिमंत बिस्व सरमा ने करीमगंज जिले का नाम बदल कर श्रीभूमि किया

पत्थरबाजों को छिपाया, UP पुलिस को किया बदनाम: अखिलेश यादव ने डाली कटी हुई वीडियो, जानिए क्यों मीरापुर में खाकी को ताननी पड़ी पिस्टल

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की आधी-अधूरी वीडियो शेयर की। मुजफ्फरनगर पुलिस ने इसका पूरा सच बताया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -