मध्य प्रदेश के दमोह में गोतस्करों द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है। आरोप है कि यह हमला तब हुआ जब बजरंग दल के कार्यकर्ता उस कंटेनर को बरामद करने गए थे जिसमें उन्हें तस्करी की आशंका थी। हमले में हिन्दू संगठन के 3 कार्यकर्ता घायल हो गए। इस मामले की जानकारी होने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा किया। 20 से 25 आरोपितों पर केस दर्ज हुआ है जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। घटना मंगलवार (19 फरवरी, 2024) की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला दमोह जिले के जबलपुर नाका क्षेत्र का है। 19 फरवरी को बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि न्यू दमोह कॉलोनी में गोवंश की तस्करी की जा रही है। यह तस्करी कंटेनरों में होने की सूचना थी जिसे सुन कर बजरंग दल के कार्यकर्ता वहाँ पहुँचे थे। बताया जा रहा है कि अचानक ही मुस्लिम समुदाय के लगभग 2 दर्जन लोग वहाँ पहुँच गए। उन्होंने बजरंग दल के 3 सदस्यों को बुरी तरह से मारा-पीटा। आरोप है कि हमलावरों के पास लाठी-डंडों के अलावा धारदार हथियार भी थे। हिन्दू संगठन के घायल कार्यकर्ताओं को अस्पताल ले जाया गया।
#Damoh continues to top in lawlessness!
— Legal Rights Observatory- LRO (@LegalLro) February 19, 2024
Beef smuggling cartel leader Mursalin Kursi, Shahid Takla, Chhota Kallu n 150 #Jihadis attacked #BajrangDal workers at Naya Damoh for exposing cattle smuggling; Shiva Yadav, Zallu Patel, Raju Patel seriously injured, fighting for life in… pic.twitter.com/G7wTQiwYDt
इस बीच साथियों पर हमले की सूचना मिलते ही अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क उठे। कुछ ही देर में जबलपुर नाका पुलिस चौकी के आगे सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान नारेबाजी हुई और पुलिस पर कार्रवाई में सुस्ती दिखाने का आरोप लगा। कुछ सदस्यों ने सड़क भी जाम कर दी। मौके पर पुलिस के सीनियर अधिकारी पहुँचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारी हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की माँग को ले कर अड़े रहे। काफी देर बाद हंगामा जैसे-तैसे शाँत हुआ।
Damoh : मवेशी तस्करों ने किया हमला, नाराज कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम#MPNews #Damoh #AnimalSmugglers #Attack #ZeeMPCG
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) February 20, 2024
For More Updates : https://t.co/8I9o9Q0P7t pic.twitter.com/fJqDSWLzrP
दमोह के एडिशनल एसपी ने बताया कि घायलों से तहरीर ले कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। लगभग 20 से 25 आरोपितों को नामजद कर के कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जाँच करवाई जा रही है। इस बीच केस दर्ज होने की सूचना मिलते ही हमलावर फरार हो गए हैं। पुलिस टीमों का गठन कर के उनकी तलाश की जा रही है। मौके से कंटेनर भी बरामद कर लिया गया है। हिन्दू संगठनों से जुड़े सदस्यों का आरोप है कि आरोपित पहले भी गौतस्करी और अन्य गैरकानूनी कामों में संलिप्त रहे हैं।