नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) को लेकर देश भर में हो रहे विरोध के बीच एक बांग्लादेशी शख्स को फर्जी आधार कार्ड और भारतीय मतदाता पहचान पत्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बांग्लादेशी युवक को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है।
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने शनिवार (दिसंबर 21, 2019) को यह जानकारी दी। GRP इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह ने कहा कि बांग्लादेश के सिलहट जिले के तेजपुर निवासी मोहम्मद बिलाल को अमृतसर-कोलकाता दुर्गयाना एक्सप्रेस में बिना टिकट सफर करने के लिए गिरफ्तार किया गया।
Jharkhand: Bangladeshi arrested with fake Aadhaar, Indian voter cardshttps://t.co/FmxGCS6tbn
— The Indian Express (@IndianExpress) December 21, 2019
उन्होंने कहा कि बिलाल को धनबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट जाँच के दौरान शुक्रवार (दिसंबर 20, 2019) को गिरफ्तार किया गया। हरिनारायण सिंह ने बताया कि मोहम्मद बिलाल के पास से तीन बांग्लादेशी पासपोर्ट, बांग्लादेशी मुद्रा और अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए हैं।
सिंह ने इंडिया टुडे को बताया, “आरोपित ने पहले दावा किया कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले का निवासी है लेकिन टीटीई ने उसके पास बांग्लादेशी पासपोर्ट देखे और आरपीएफ कर्मियों को सूचित किया जिन्होंने बिलाल को हिरासत में ले लिया।”
उन्होंने कहा कि बिलाल लखनऊ में ट्रेन पर चढ़ा था और कोलकाता जा रहा था, जहाँ से उसकी बांग्लादेश जाने की योजना थी। अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद बिलाल का बड़ा भाई लखनऊ की जेल में बंद है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में फर्जी आधार और भारतीय मतदाता पहचान पत्र बनवाए थे।
इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह ने कहा कि बिलाल को विशेष रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिन्होंने उसे 14 दिनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुस्लिम मॉब ने मंदिर में की तोड़-फोड़ और आगजनी: पटना में स्थानीय लोग और पुलिस इनके सामने असहाय