Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजहिन्दू महिला ने जिस आसिब और मुस्तकीम से कराया दीवारों का प्लास्टर, उन्हीं ने...

हिन्दू महिला ने जिस आसिब और मुस्तकीम से कराया दीवारों का प्लास्टर, उन्हीं ने घर में घुस कर बेटे के सामने ही किया बलात्कार: ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ का लगा चुका है नारा

जमावड़े को देख कर दोनों आरोपित पीड़िता और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए भागने की कोशिश करने लगे।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हिन्दू महिला से घर में घुस कर रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का रेप उसके बेटे के सामने ही किया गया है। इस मामले में आसिब और मुस्तकीम के नामजद शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आसिब को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार (29 मार्च, 2024) की है। मुस्तकीम पर बरेली जिले में ही साल 2022 में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ ‘के गाने बजाने की भी FIR दर्ज हुई थी।

यह घटना बरेली के थाना क्षेत्र भुता की है। यहाँ की रहने वाली एक पीड़िता ने 30 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि लगभग 8-9 माह पहले अरिब और मुस्तकीम ने उनके घर में मिस्त्री के तौर पर प्लास्टर किया था। तब से दोनों पीड़िता के घर आने-जाने लगे थे। 29 मार्च की आधी रात उनके घर में आसिब और मुस्तकीम घुस गए थे। इसमें से मुस्तकीम ने पीड़िता से बलात्कार किया। जब घर में मौजूद पीड़िता के बेटे ने इसका विरोध किया तो दोनों आरोपितों ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी।

महिला के रेप और उसके बेटे की पिटाई से उठे शोरगुल को सुन कर आसपास के लोग जमा होने लगे। जमावड़े को देख कर दोनों आरोपित पीड़िता और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए भागने की कोशिश करने लगे। 31 मार्च को पुलिस ने आसिब को गिरफ्तार कर लिया। मुस्तकीम फरार चल रहा है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इन आरोपितों पर पुलिस ने IPC की धारा 452, 376, 323 व 506 के तहत कार्रवाई की है। मामले की जाँच जारी है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा चुका है मुस्तकीम

महिला के साथ हुए रेप मामले में फरार चल रहा मुस्तकीम पूर्व में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। मुस्तकीम के खिलाफ 13 अप्रैल, 2022 को बरेली के विहिप नेता हिमांशु पटेल ने भुता थाने में ही शिकायत दर्ज करवाई थी। तब हिमांशु ने बताया था कि मुस्तकीम के अब्बा ईसा की परचून की दुकान पर एक म्यूजिक सिस्टम में पाकिस्तान जिंदाबाद वाला गाना बज रहा था।

ऐसा करने से मना करने पर तब मुस्तकीम ने अपने साथी नहीम के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद चिल्ला कर बोला था, “जो करना है वो कर लो।” तब पुलिस ने मुस्तकीम और नहीम पर IPC की धारा 153- A, 504 और 506 के तहत FIR दर्ज की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘वोट जिहाद’ के ₹100+ करोड़ वाले केस में ED ने मारे छापे, गुजरात-महाराष्ट्र में हुई तलाशी: सिराज अहमद पर है गड़बड़ी का आरोप

भाजपा ने इस पैसे का इस्तेमाल वोट जिहाद के लिए किए जाने का शक जताया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा है।

बांग्लादेशी लड़कियों को भारत में हर महीने में ₹1 लाख: घुसपैठ के बाद देह-व्यापार का धंधा, बनवाया जाता था फर्जी ID से लेकर सिम...

रोनी मंडल को इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है, जो बांग्लादेशी लड़कियों को अवैध तरीके से भारत लाने और उनकी तस्करी में सक्रिय भूमिका निभाता था। रोनी मंडल खुद अवैध घुसपैठिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -