उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से लव जिहाद (Love Jihad) का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक शादीशुदा मुस्लिम शख्स ने अपनी पहचान छिपा हिंदू युवती से दोस्ती की। जब दोस्ती प्यार में बदल गई तो दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। शादी के करीब एक साल बाद युवती को पता चला कि उसका पति हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है।
यह बात सामने आने के बाद वह युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि जब युवती ने इस्लाम कबूल करने से इनकार किया तो तो उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश भी की गई। पीड़ित युवती ने बरेली के सुभाष नगर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित युवती ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह और रफत हुसैन कादरी एक निजी बैंक की अलग-अलग ब्रांच में कार्यरत थे। पीड़िता ने बताया कि दोनों की मुलाकर मार्च महीने में हुई थी। रफत ने अपना नाम अंकित बताकर उससे दोस्ती की और फिर प्रेमजाल में फँसा लिया। सितंबर में उसने मंदिर में युवती से शादी कर ली।
जब युवती को उसके मुस्लिम होने का पता चला तो अंकित बने रफत खान ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर रफत युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। पीड़ित युवती ने बताया कि रफत हुसैन कादरी उर्फ अंकित अपने हाथ में कलावा बाँधता था और रोज मंदिर भी जाता था। माथे पर तिलक भी लगाता था। इसलिए उसके मुस्लिम होने का शक ही नहीं हुआ।
पीड़ित युवती का यह भी आरोप है कि रफत पहले से शादीशुदा है। उसने उससे अपनी शादी की बात भी छिपाई थी। युवती का कहना है कि कुछ समय पहले उसने रफत के मोबाइल में उसके परिवार वालों का फोटो देखा तो उसको शक हुआ। इसमें उसकी पत्नी का भी फोटो था। उसका आधार कार्ड भी उसने देखा तो सच सामने आ गया। युवती ने मंगलवार (5 अप्रैल 2022) को इस मामले की शिकायत एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण से की है। उसके साथ हिंदू संगठन के तमाम कार्यकर्ता भी पहुँचे और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सुभाषनगर थाना पुलिस को जालसाज के खिलाफ FIR लिखने के आदेश दिए है। एसएसपी ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फँसाया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बरेली जिले से लव जिहाद के दो मामले सामने आए थे। दोनों में आरोपित युवक का नाम आसिफ था। एक आसिफ पर दलित नाबालिग लड़की को अगवा करने और उसके परिवार को धमकी देने का आरोप था। दूसरे आसिफ पर एक नाबालिग लड़की को आकाश बनकर अपने जाल में फँसाने, उसके साथ रेप करने और धर्मांतरण का दबाव डालने का आरोप था।