गुजरात (Gujrat) के स्कूलों में अब श्रीमदभागवत गीता के श्लोक गूँजेंगे। गुजरात सरकार की नई शिक्षा नीति में क्लास 6 से क्लास 12 तक ‘गीता’ को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने की मंजूरी मिल गई है। यह आदेश गुजरात के सभी स्कूलों में लागू होगा। गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने 17 मार्च (गुरुवार) को इसकी घोषणा की।
Bhagavad Gita, in Std 6th to 8th, should be introduced in the form of story and recitation in the textbooks. In Std 9th to 12th, Bhagavad Gita should be introduced in the form of story and recitation in the first language textbook: Gujarat Education Minister Jitu Vaghani
— ANI (@ANI) March 17, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने ये आदेश बच्चों को श्रीमदभागवत गीता के मूल्यों और सिद्धांतों से परिचित करवाने के लिए दिया है। इसी के साथ स्कूलों में गीता पर श्लोक गान और आपसी बातचीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँगे।
शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, “क्लास 6 से 8 तक की कक्षाओं में श्रीमदभागवत गीता कहानी और श्लोकों रूप में होगी। वहीं क्लास 9 से 12 तक ये कहानी और श्लोकों के रूप में पहली भाषा पुस्तक में होगी। साल 2022-23 में भारत की संस्कृति और ज्ञान प्रणाली से परिचित करवाने के लिए प्रथम चरण में गीता के मूल्यों और सिद्धांतों को क्लास 6 से 12 तक पढ़ाया जाएगा। यह कदम छात्रों के हितों को ध्यान में रख कर उठाया जा रहा है। बच्चों को गीता के श्लोक ऑडियो और वीडियो रूपों के साथ प्रिंटेड रूप में भी दिए जाएँगे।”
The main literature/study material (Printed, Audio – Visual) for Std. 6 to 12 should be provided: Gujarat Education Minister Jitu Vaghani pic.twitter.com/q5KIwlsyVo
— ANI (@ANI) March 17, 2022
गौरतलब है कि गुजरात में इसी साल नवम्बर या दिसम्बर तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। यहाँ कुल 182 विधानसभा सीटें हैं। यहाँ बहुमत का आँकड़ा 92 है। राज्य में भाजपा के नेतृत्व का लम्बे समय से शासन है। इस सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है।