अतिवादी रेडिकल वामियों में हिन्दुओं से घृणा किस कदर समाई हुई है उसका एक और उदाहरण आज रविवार को फिर एक बार तब देखने को मिला जब शेखर गुप्ता के द प्रिंट में काम करने वाली एक “पत्रकार” ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वालों को ‘गुंडा’ का सर्टिफिकेट थमा दिया।
How is this allowed?
— Neera M (@NeeraMajumdar) March 1, 2020
And these are not ‘goons’. These are neighborhood moms and dads, who go to the same market as you, eat at the same haldirams.
Rajiv Chowk was never shocking, there is a Rajiv Chowk in every family.
We marinate in complacency till it directly affects us. https://t.co/0ZI64HcDnO
रविवार को मालवीय नगर में कुछ लोगों ने दिल्ली में हुए हिन्दू विरोधी दंगों में मारे गए 40 से ज्यादा लोगों के साथ अपनी संवेदना प्रदर्शित करने के लिए एक शांति मार्च का आयोजन किया था। इस मार्च में कुछ लोग तिरंगा लिए हुए ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते देखे जा सकते हैं।
हालाँकि द प्रिंट में काम करने वाली इस महिला ‘पत्रकार’ नीरा मजूमदार ने इस पर प्रतिक्रिया जताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और न केवल भारत माता की जय बोलने वालों को गुंडा करार दिया बल्कि पुलिस से भी जवाब तलब कर लिया कि आखिर ऐसे लोगों को इस तरह की रैली निकालने की अनुमति दे कैसे दी?