भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष उपकार बाबरा को गुरुवार (अप्रैल 30, 2020) देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल में यह घटना जिले के पुरकाजी क्षेत्र से आए लोगों को चिकित्सकीय सुविधा देने को लेकर हुई बहस के बाद हुई।
दरअसल, जिला अस्पताल में एक युवक को उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। गुरुवार शाम भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष उपकार बाबरा जिला अस्पताल में पहुँचे और उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने डॉक्टरों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी।
इसके बाद बावरा के खिलाफ अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने शिकायत दर्ज कराई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाबरा को शनिवार (मई 2, 2020) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। नगर-कोतवाली पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर अनिल कपरवान ने पुष्टि की कि भीम आर्मी के नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उपकार बाबरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी जा चुके हैं जेल
गौरतलब है कि उपकार बावरा को दो साल पहले आरक्षण को लेकर एससी संगठनों के आंदोलन में हिंसा के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तब उपकार बाबरा पर NSA भी लगाया गया था।
इससे पहले भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के मुँह पर कालिख पोतने वाले को ₹5 लाख का ईनाम देने का ऐलान करने वाले महाराष्ट्र भीम आर्मी के चीफ अशोक कांबले को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कांबले के अलावा सात अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अगस्त 2019 में दिल्ली के तुगलकाबाद रविदास मंदिर ध्वंस मामले में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर समेत 96 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इन सभी पर दंगा भड़काने और हिंसा आदि का मुकदमा दर्ज किया गया था।