मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिस हिंदू युवक को कुत्ता बनाकर मुस्लिम बनने का दबाव बनाया गया था, उसे करीब 40 दिनों से टॉर्चर किया जा रहा था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपितों ने उससे कई बार पैसे भी ऐंठे। इस घटना के सभी 6 आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पीड़ित युवक भोपाल के लालघाटी स्थित पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला है। वायरल हुआ वीडियो 9 मई 2023 का है। दैनिक भास्कर को पीड़ित ने बताया है कि 9 मई की रात उसने एक शादी में शामिल होने के बाद पहले अपने दोस्त शाहरुख को उसके घर छोड़ा। इसके बाद जब वह अपने घर जाने लगा तो समीर, फैजान और एक अन्य आरोपित बाइक से वहाँ आ गए। उसकी स्कूटी की चाबी, उसका मोबाइल और पैसे छीन लिए। इसके बाद तीनों उसके साथ मारपीट करने लगे।
इसके बाद समीर और फैजान उसे अपनी बाइक में ज़बरदस्ती बैठाकर PGBT कॉलेज ग्राउंड ले गए। यहाँ उन लोगों ने मुफीद, साहिल और बिलाल को भी बुला लिया। इसके बाद आरोपितों ने मारपीट कर उसके गले में पट्टा डाल उसे कुत्ते की तरह भौंकने को मजबूर किया। उस धर्मांतरण का दबाव बनाया।
Youth brutally thrashed and harassed in Bhopal | Bhopal's Teela Jamalpura police arrested two more accused in the case. All the six accused have been arrested in this case: Bhopal police#MadhyaPradesh
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 20, 2023
पीड़ित युवक ने बताया कि वह उस रात अकेला था जबकि मारपीट करने वाले छह लोग थे। उनकी बात मानना उसकी मजबूरी थी। इस पूरी घटना का वीडियो एक नाबालिग आरोपित ने बनाया था। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने उससे उसके बड़े भाई का नंबर माँगा था। उसे कॉल कर भी गाली दी। रात के करीब ढाई बजे आरोपितों ने उसे छोड़ दिया और स्कूटी की चाबी वापस कर दी। पीड़ित का यह भी कहना है कि घटना के अगले दिन वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गया था। लेकिन उससे सबूत माँगे गए थे।
पीड़ित के अनुसार उस घटना के बाद करीब 40 दिनों तक आरोपित उसे टॉर्चर करते रहे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे वसूलते। वह आरोपितों को करीब 10 हजार रुपए दे चुका था। बावजूद धमकी और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं थमा तो उसने 18 जून 2023) की रात खुद ही वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आरोपितों पर एनएसए लगाया गया है। उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाया गया है।