Wednesday, July 3, 2024
Homeदेश-समाजजिस हिंदू युवक को बनाया कुत्ता उसे 40 दिनों से किया जा रहा था...

जिस हिंदू युवक को बनाया कुत्ता उसे 40 दिनों से किया जा रहा था टॉर्चर, वायरल करने की धमकी दे पैसे भी ऐंठे: सभी 6 आरोपित गिरफ्तार

वायरल हुआ वीडियो 9 मई 2023 का है। पीड़ित युवक एक शादी से लौट रहा था इसी दौरान आरोपितों ने घेरकर उसके साथ मारपीट की। उसे कुत्ते की तरह भौंकने को मजबूर किया। धर्मांतरण का दबाव बनाया।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिस हिंदू युवक को कुत्ता बनाकर मुस्लिम बनने का दबाव बनाया गया था, उसे करीब 40 दिनों से टॉर्चर किया जा रहा था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपितों ने उससे कई बार पैसे भी ऐंठे। इस घटना के सभी 6 आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

पीड़ित युवक भोपाल के लालघाटी स्थित पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला है। वायरल हुआ वीडियो 9 मई 2023 का है। दैनिक भास्कर को पीड़ित ने बताया है कि 9 मई की रात उसने एक शादी में शामिल होने के बाद पहले अपने दोस्त शाहरुख को उसके घर छोड़ा। इसके बाद जब वह अपने घर जाने लगा तो समीर, फैजान और एक अन्य आरोपित बाइक से वहाँ आ गए। उसकी स्कूटी की चाबी, उसका मोबाइल और पैसे छीन लिए। इसके बाद तीनों उसके साथ मारपीट करने लगे।

इसके बाद समीर और फैजान उसे अपनी बाइक में ज़बरदस्ती बैठाकर PGBT कॉलेज ग्राउंड ले गए। यहाँ उन लोगों ने मुफीद, साहिल और बिलाल को भी बुला लिया। इसके बाद आरोपितों ने मारपीट कर उसके गले में पट्टा डाल उसे कुत्ते की तरह भौंकने को मजबूर किया। उस धर्मांतरण का दबाव बनाया।

पीड़ित युवक ने बताया कि वह उस रात अकेला था जबकि मारपीट करने वाले छह लोग थे। उनकी बात मानना उसकी मजबूरी थी। इस पूरी घटना का वीडियो एक नाबालिग आरोपित ने बनाया था। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने उससे उसके बड़े भाई का नंबर माँगा था। उसे कॉल कर भी गाली दी। रात के करीब ढाई बजे आरोपितों ने उसे छोड़ दिया और स्कूटी की चाबी वापस कर दी। पीड़ित का यह भी कहना है कि घटना के अगले दिन वह पुलिस के पास शिकायत लेकर गया था। लेकिन उससे सबूत माँगे गए थे।

पीड़ित के अनुसार उस घटना के बाद करीब 40 दिनों तक आरोपित उसे टॉर्चर करते रहे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे वसूलते। वह आरोपितों को करीब 10 हजार रुपए दे चुका था। बावजूद धमकी और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला नहीं थमा तो उसने 18 जून 2023) की रात खुद ही वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आरोपितों पर एनएसए लगाया गया है। उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाया गया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CM योगी पहुँच रहे हाथरस, लाशों और तड़पते लोगों को देख हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मी की हार्ट अटैक से मौत: फरार हुआ ‘भोले बाबा’ (असली...

इस हादसे की एक पीड़िता किशोरी ने बताया कि उसकी माँ घायल है, वो खुद मरते-मरते बची है। ज्योति ने बताया कि भीड़ काफी बढ़ गई थी, 3 घंटे तक सत्संग चला था।

हाथरस हादसे से पहले हुईं 13 ऐसी घटनाएँ, जब भगदड़ में बिछ गईं लाशें: हर बार वही कहानी, अधूरे इंतजामों और प्रशासनिक नाकामी का...

धार्मिक आयोजनों से जुड़े ऐसे हादसों में एक हादसा साल 2005 में महाराष्ट्र के मंधारदेवी मंदिर में हुआ था, जिसमें 340 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -