भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में एक कार चालक ने सड़क पर खेल रहे कुत्ते के बच्चों को कुचल दिया। इस घटना में कुत्ते को दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक की टाँग टूट गई। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पशु प्रेमियों ने थाने पहुँच कर एफआईआर (FIR) दर्ज कराई। पुलिस को घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हो चुका है इसी आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। उसका नाम सलमान बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीना श्रीवास्तव नाम की महिला को किसी ने कुत्तों के बच्चों पर कार चढ़ाने की खबर दी। हर्षवर्धन नगर की रहने वाली बीना पशु प्रेमी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने अशोका गार्डन पुलिस थाने में शिकायत दी कि रविवार (8 जनवरी, 2023) की शाम को उन्हें कुत्तों के बच्चों के कुचले जाने की जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि पास के ही ग्रीन पार्क सिटी में रहने वाले एक शख्स ने सड़क पर खेल रहे कुत्तों के बच्चों पर अपनी कार चढ़ा दी है। जब वह मौके पर पहुँची तो उन्होंने देखा कि बुरी तरह से कुचले हुए 2 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि एक बच्चे का पैर टूट चुका है।
जानकारी के मुताबिक, बीना ने ही आसपास के लोगों से सीसीटीवी फुटेज जमा किए और थाने पहुँच गईं। बीना की शिकायत पर पुलिस ने पशु क्रूरता का मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपित जानबूझकर पिल्लों पर कार चढ़ाता नजर आ रहा है। फुटेज में घटना के बाद बच्चों की माँ कार के पीछे भागती भी देखी जा सकती है। बीना ने बताया कि ऐसे ही घटनाओं के कारण कुत्ते अक्सर बाइक और कार के पीछे भागते हैं।
पशुओं के प्रति #क्रूरता इंसानियत पर सवाल खड़े करती है।अब भोपाल में स्ट्रीट डॉग के 3 बच्चों पर सलमान नामक व्यक्ति ने कार चढ़ा दी।2 बच्चे मर गए।इसके पूर्व तीन पपीज को जिंदा जला दिया गया था।ये पतन की निशानी है। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो। भला न करें पर पशुओं को सतायें तो नहीं।
— राहुल शर्मा । Rahul Sharma (@rahulreporter4) January 10, 2023
श्रीवास्तव के मुताबिक लोगों ने उन्हें यह भी जानकारी दी है कि आरोपित कार चालक पहले भी इस तरह की क्रूरता कर चुका है। पुलिस फिलहाल आरोपित की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि भोपाल में इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। एक महीने पहले भी दिसंबर के महीने में चिनार पार्क के पास कुत्ते को जहर देने के बाद उसके तीन बच्चों को जलाने का मामला सामने आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जहाँगीराबाद इलाके में जेल रोड के पास पशु चिकित्सालय में चाहरदीवारी के पास कुत्ते के दो बच्चों के अधजले शव मिले थे। इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।