बिहार में गठबंधन बदलकर सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) देशाटन पर हैं। वह राजधानी में विभिन्न दलों के नेताओं के मिल रहे हैं। उधर बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है।
नीतीश कुमार साल साल 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर माहौल बनाने में लगे हैं और तमाम नेताओं से मेल-मुलाकात कर रहे हैं। उधर बिहार की राजधानी पटना से लेकर आसपास के जिलों में अपराधी खूनी खेल खेल रहे हैं। यहाँ तक कि वे पुलिस को भी नहीं बख्श रहे हैं।
बता दें कि नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी से मुलाकात की है। इसके पहले वे पटना में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि भाजपा से अलग होने के बाद वे प्रधानमंत्री का सपना एक बार फिर देखने लगे हैं।
पटना में मंगलवार की रात (6 सितंबर 2022) को अपराधियों ने दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों युवक स्कूटी पर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने बाइपास थाना इलाके के शीतला माता मंदिर के पास दक्षिण लोहा गोदाम के पास उन्हें गोली मार दी। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चला है।
वहीं, भागलपुर में 2 लोगों की गला रेतकर हत्या की कोशिश की गई है। घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। पुलिस हत्यारोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है।
जिन दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है, उनमें एक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। वह रजौन में सुरक्षा गार्ड है। उसका इलाज चल रहा है। वहीं, दूसरे व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने आरोपितों की जल्द पहचान की बता कही है।
Bhagalpur, Bihar | Attempts made to slit throats of 2 people. FSL & Dog Squad teams being called to the spot, CCTV footage being checked. 1 person, a security guard from Rajaun,has been identified & is under treatment.Another person not been identified yet:Swarna Prabhat, City SP pic.twitter.com/q0lE9Giqj0
— ANI (@ANI) September 7, 2022
उधर, सिवान में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। वहीं, गोलीबारी में एक ग्रामीण भी घायल हुआ है, जिसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गाँव की है।
दरअसल, पुलिस टीम मंगलवार रात (6 सितंबर 2022) 2:30 बजे एक तस्कर को पकड़ने पहुँची थी। जब पुलिसकर्मी वापस लौट रहे थे, तभी सड़क पर खड़े तीन अपराधियों ने उन पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से पुलिस सिपाही वाल्मिकी यादव की मौत हो गई। वहीं, मौके पर मौजूद एक ग्रामीण भी गोली लगने से घायल हो गया।
इससे एक दिन पहले वैशाली जिले में भी बालू माफियाओं की करतूत सामने आई थी। अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला दारोगा को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया था। इतना ही नहीं, अपराधियों ने एसडीपीओ को गाड़ी से रौंदने की कोशिश भी की थी। हमले के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए थे।