बिहार के पूर्वी चंपारण में शुक्रवार (23 दिसंबर 2022) की शाम को ईंट भट्ठे की चिमनी गिरने से अब तक 9 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
मोतिहारी के रामगढ़वा इलाके में एक ईंट भट्ठे की चिमनी गिर गई। जिस वक्त यह दुर्घटना हुई, उस वक्त लोग वहाँ 50 से अधिक लोग थे। चिमनी गिरने से दर्जनों लोग उसमें दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुँचा और देर रात तक 8 शवों को मलबे से निकाला। रात में कोहरे और अंधेरा होने कारण बचाव कार्य रूक गया था। अगले दिन एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
कहा जा रहा है कि इस हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। वहीं, गंभीर रूप से घायल 16 लोगों को इलाज के लिए रक्सौल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि विस्फोट की आवाज बहुत दूर तक सुनाई दी। आवाज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गई।
Pained by the loss of lives due to a mishap at a brick kiln in Motihari. Condolences to the bereaved families. Prayers with the injured. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मोतिहारी में एक ईंट भट्ठे में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूँ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूँ। PMNRF से 2 लाख रुपए अनुग्रह राशि के रूप में प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएँगे। वहीं, घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएँगे।”
Pained by the loss of lives due to a mishap at a brick kiln in Motihari. Condolences to the bereaved families. Prayers with the injured. An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would given to the next of kin of each deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 24, 2022
बताया जाता है कि रामगढ़वा प्रखंड के नारीरगिर गाँव के सरेह में तीन साझेदार मिलकर चिमनी चलाते हैं। दोपहर के बाद से चिमनी के नीचे पकाने के लिए कच्चे ईंटों को लगाया जा रहा था। इस दौरान दर्जनों मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान चिमनी ब्लास्ट कर गिर गया। इकस दौरान दो पार्टनर मोहम्मद इरशाद और नुरुल हक वहाँ मौजूद थे। इसमें से इरशाद की भी मौत हो गई है।
ईंट भट्ठे की चिमनी करीब 100 फीट ऊँचा था, जिसमें से आधा टूट कर 50 फीट दूर तक जा गिरा है। लोगों का कहना है कि चिमनी में विस्फोट हुआ और वह भरभरा कर गिर गया। ईंट फैक्ट्री शुक्रवार (23 दिसंबर 2022) से ही शुरू की गयी थी। लोगों का कहना है कि ईंट पकाने की शुरुआत करने से पहले चिमनी की जाँच नहीं की गयी थी। धुएँ के प्रेशर के बाद इसमें धमाका हो गया।