Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजसिवान में मस्जिद के पीछे झोले में रखा बम फटने से पिता-पुत्र की हालत...

सिवान में मस्जिद के पीछे झोले में रखा बम फटने से पिता-पुत्र की हालत नाजुक, सगीर साई को तलाश रही बिहार पुलिस

पुलिस सगीर के परिजनों में से तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई है, ताकि सगीर के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सगीर भी इस बम धमाके में घायल था, लेकिन उसे फिर किसी ने नहीं देखा।

लगता है कि बिहार में बम ब्लास्ट होना रोजमर्रा वाली और आम बात हो गई है। ताजा मामला बिहार के सिवान जिले का है, जहाँ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन गाँव में मस्जिद के पीछे जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है।

घायल जुड़कन निवासी विनोद माँझी और उसका तीन वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार है। चिकित्सकों ने बताया कि विस्‍फोट के कारण विनोद का शरीर काफी जल गया था। उसकी स्थिति नाजुक थी।

परिजनों ने बताया कि विनोद माँझी अपने बेटे सत्यम को लेकर गाँव की दुकान पर बिस्किट खरीदने गए थे। उसी दौरान उनकी मुलाकात सगीर साई नाम के व्यक्ति से हुई और उसने एक एक झोला दे दिया। सगीर ने किसी व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि वह आएगा तो ये झोला उसे दे देना है। इसी बीच झोले में रखा बम ब्लास्ट हो गया।

हादसे के बाद सीवान पुलिस सगीर की तलाश में जुटी है ताकि यह पता चल सके कि सगीर बम कहाँ भेज रहा था। सीवान के एसपी अभिनव कुमार के मुताबिक, “वे बम कैसे थे और उसे कहाँ ले जा रहा था। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है।”

रोती-बिलखती विनोद मांझी की माँ (तस्वीर: दैनिक भास्कर)

उन्होंने कहा, “पता चला है कि जिस व्यक्ति ने बम दिया था वह पटाखे का धंधा करता है। फिलहाल हम लोग जाँच कर रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”

मिली सूचना के मुताबिक, पुलिस सगीर के परिजनों में से तीन महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई है, ताकि सगीर के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सगीर भी इस बम धमाके में घायल था, लेकिन उसे फिर किसी ने नहीं देखा।

अभी कुछ दिन पहले ही बांका और फिर दरभंगा में बम ब्‍लास्‍ट हुआ था। जिसमें काफी नुकसान हुआ था। अभी ये मामले ठंडे भी नहीं हुए कि इस तरह की यह तीसरी घटना हो गई। ऐसे में पुलिस भी चौकन्नी हाे गई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -