बिहार के पूर्वी चम्पारण स्थित रक्सौल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने बिहार पुलिस के दामन को दागदार कर दिया है। बिहार के रक्सौल में पुलिसकर्मियों ने भारतीय सेना के एक जवान को जम कर पीटा, उसे घसीटा, गालियाँ दी और फिर जेल में डाल दिया। परिजन अब तक न्याय की आस में हैं। लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार पुलिस का ुकर जवान राधामोहन गिरी अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहा था।
इस वीडियो में बिहार के पुलिसकर्मी भारतीय सेना के जवान को माँ-बहन की गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए भी दिख रहे हैं। उक्त व्यक्ति बार-बार खुद को सेना का जवान बता रहा, लेकिन पुलिस वाले वीडियो बनाने वाले को भी रोक रहे हैं। प्रमोद गिरी के बेटे राधामोहन बेलाघाटी के निवासी हैं। वो अपनी पत्नी काजल को परीक्षा दिलाने के लिए रक्सौल आ रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लक्ष्मीपुर में कार के साइड मिरर लुकिंग ग्लास से एक व्यक्ति को चोट लग गई।
बिहार,रक्सौल पुलिस ने इस आर्मी के जवान को सड़क पर दौड़ा के मारा भी और अब ले जा के जेल में भी डाल दिया है।
— Dhiraj Kumar (@DhirajK05761666) February 24, 2023
बिहार ही नही देश को सामने आना होगा सेना के सम्मान में।@pappuyadavjapl @pushpampc13 @chitraaum @pareek12sushant
@#ReleaseRadhamohan#ARMY #ReleaseRadhamohan pic.twitter.com/ZqK3oOCAbL
उक्त व्यक्ति का नाम नसीम अख्तर है, जिसकी FIR को आधार बना कर बिहार पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुँचे और सेना के जवान को थाने लेकर जाने का आदेश दिया। राधामोहन गिरी अपने परिवार के लोगों के साथ मुख्य पथ स्थित हजारीमल हाईस्कूल के समीप अपनी पत्नी को उतार कर सड़क पर एक तरफ गाड़ी पार्क करने लगे, इतने में सब-इंस्पेक्टर ने उनसे बदसलूकी करनी शुरू कर दी।
परिवार न्याय के लिए थाने में बैठा रहा, लेकिन पुलिस वालों ने कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस अधीक्षक वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कह रहे हैं, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद किसी भी पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिहार के चर्चित यूट्यूब पत्रकार मनीष कश्यप ने FIR की कॉपी भी साझा की है, जिसे नसीम अख्तर ने दर्ज कराया है। नसीम का दावा है कि चोट लगने से उसके चाचा बेहोश हो गए और सेना के जवान ने ही उससे गाली-गलौच की।