बिहार में सुशासन बाबू की सरकार के नाक तले सीतामढ़ी पुलिस ने एक महिला को डंडे से बुरी तरह पीट दिया। पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें थानाध्यक्ष एक महिला की जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं। वीडियो सुरसंड थाने का बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद सीतामढ़ी पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में दो पक्षों में सड़क पर गाली-गलौज की जा रही थी। इसके कारण वहाँ ट्रैफिक रूक गया था। मजबूरी में थानाध्यक्ष को महिला की पिटाई करनी पड़ी।
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर भीड़ के बीच एक महिला कुछ बोल रही है। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने महिला पर ताबड़तोड़ लाठी बरसा दी। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। ये घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
इस संबंध में पुपरी एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन उन्होंने घटना की वीडियो अभी तक नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे वीडियो मंगा कर देखने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद ही मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये मामला आला अधिकारियों के नजर में आया। इसे लेकर पुपरी के डीएसपी राकेश कुमार का कहना है कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है और प्रारंभिक जाँच और पूछताछ से पता चला है कि एक बालिका की किडनैपिंग के केस से जुड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि बालिका को रिकवर किया गया था। इसको लेकर दोनों पक्ष के लोग थाना पहुँचे थे और वहाँ आपस में ही उलझ गए थे। दोनों पक्ष थाने के बाहर सड़क पर लड़ने लगे। उसी लड़ाई को रोकने के लिए सुरसंड थाना प्रभारी वहाँ पहुँचे थे। झगड़े की वजह से भीड़भाड़ हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया।
उन्होंने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ये कार्रवाई की गई थी। ये किसी महिला को मारने-पीटने की मानसिकता से नहीं किया गया था। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सीडीपीओ को उक्त मामले की जाँच करने का आदेश दिया गया है। उनका कहना था कि दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।