Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजनीतीश सरकार में 'खाकी' बेकाबू: थानाध्यक्ष ने महिला पर ताबड़तोड़ बरसाई लाठी, वीडियो में...

नीतीश सरकार में ‘खाकी’ बेकाबू: थानाध्यक्ष ने महिला पर ताबड़तोड़ बरसाई लाठी, वीडियो में दिखी बिहार पुलिस की करतूत

बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस के महिला को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल है। वीडियो सुरसंड थाने का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ये कदम नाबालिग अपहरण केस में दो पक्षों की लड़ाई को रोकने के लिए उठाया गया था।

बिहार में सुशासन बाबू की सरकार के नाक तले सीतामढ़ी पुलिस ने एक महिला को डंडे से बुरी तरह पीट दिया। पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें थानाध्यक्ष एक महिला की जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं। वीडियो सुरसंड थाने का बताया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद सीतामढ़ी पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में दो पक्षों में सड़क पर गाली-गलौज की जा रही थी। इसके कारण वहाँ ट्रैफिक रूक गया था। मजबूरी में थानाध्यक्ष को महिला की पिटाई करनी पड़ी।

इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर भीड़ के बीच एक महिला कुछ बोल रही है। इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने महिला पर ताबड़तोड़ लाठी बरसा दी। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। ये घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।

इस संबंध में पुपरी एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन उन्होंने घटना की वीडियो अभी तक नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वे वीडियो मंगा कर देखने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद ही मामले की जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद ये मामला आला अधिकारियों के नजर में आया। इसे लेकर पुपरी के डीएसपी राकेश कुमार का कहना है कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है और प्रारंभिक जाँच और पूछताछ से पता चला है कि एक बालिका की किडनैपिंग के केस से जुड़ा है।

उन्होंने आगे कहा कि बालिका को रिकवर किया गया था। इसको लेकर दोनों पक्ष के लोग थाना पहुँचे थे और वहाँ आपस में ही उलझ गए थे। दोनों पक्ष थाने के बाहर सड़क पर लड़ने लगे। उसी लड़ाई को रोकने के लिए सुरसंड थाना प्रभारी वहाँ पहुँचे थे। झगड़े की वजह से भीड़भाड़ हो गई और ट्रैफिक जाम हो गया।

उन्होंने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए ये कार्रवाई की गई थी। ये किसी महिला को मारने-पीटने की मानसिकता से नहीं किया गया था। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सीडीपीओ को उक्त मामले की जाँच करने का आदेश दिया गया है। उनका कहना था कि दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UPPSC अब कैसे लेगा RO-ARO और PCS की परीक्षा, पुराने पैटर्न को मंजूरी देने के बाद कैसे होगा एग्जाम, क्या होगी नई तारीख: जानें...

आयोग के प्री परीक्षा को एक दिन में करवाने पर सहमत होने और RO/ARO को लेकर विचार करने के बाद भी अभ्यर्थी प्रयागराज से नहीं हिल रहे हैं।

5000 भील योद्धा, गुरिल्ला युद्ध… और 80000 मुगल सैनिकों का सफाया: महाराणा प्रताप ने पूंजा भील को ऐसे ही नहीं दी थी राणा की...

आज हल्दीघाटी के युद्ध के नतीजे महाराणा प्रताप की तरफ झुकते दिखते हैं, तो उसके पीछे राणा पूंजा जैसे वीरों का अतुलनीय योगदान है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -