बिहार के वैशाली में बलिदानी सैनिक जयकिशोर सिंह के पिता राजकपूर सिंह के साथ पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है। रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस ने राजकपूर सिंह को शनिवार (28 फरवरी, 2023) की रात को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अपमानित करते हुए घसीटकर गाड़ी में बैठाया। लोगों का आरोप है कि बिहार सरकार की जमीन पर प्रस्तावित बलिदानी सैनिक का स्मारक बनाया जा रहा है। इस काम को रोकने के लिए हरिनाथ राम ने एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दायर किया है। स्थानीय लोगों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए दोषी पुलिस अधिकारी का इस्तीफा माँगा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवान जयकिशोर सिंह के पिता वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेहा गाँव स्थित अपने घर के पास बिहार सरकार की जमनी पर बलिदानी बेटे के लिए स्मारक बनवा रहे हैं। स्मारक के बगल में ही हरिनाथ राम नाम के शख्स की जमीन है। हरिनाथ राम का आरोप है कि उसकी जमीन के बगल में स्थित सरकारी जमीन पर बिना सरकार के इजाजत के स्मारक बनवाया जा रहा है। सरकारी जमीन की दूसरी तरफ राजकपूर सिंह का घर है।
बता दें कि स्मारक का निर्माण 24 फरवरी, 2022 को किया गया था। प्रतीमा उनके घर के सामने सरकारी जमीन के एक टुकड़े पर बनवाई गई थी इस अवसर पर कई सरकारी अधिकारी भी समारोह का हिस्सा बने थे। दिसंबर 2022 में प्रतिमा के चारों तरफ दीवार का निर्माण कराया गया। जिसे लेकर हरिनाथ राम ने आपत्ति जताई है। हरिनाथ राम ने बलिदानी परिवार पर सरकार की जमीन हड़पने का इल्ज़ाम लगाया। साथ ही मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एससी/एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज करा दिया गया।
बलिदानी सैनिक के भाई नंदकिशोर सिंह ने जानकारी दी कि विवाद के बाद मौके पर पहुँची डीएसपी मैम ने प्रतिमा को 15 दिन के भीतर हटा लेने की बात कही थी। इसके बाद थाना प्रभारी विश्वनाथ राम अरेस्ट ऑर्डर के साथ मौके पर पहुँचे। लोगों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी विश्वनाथ राम ने बलिदानी के पिता का न सिर्फ अपमान किया बल्कि उन्हें मारते-पीटते घसीटकर जीप में बैठाया।
बलिदानी के पिता के अपमान की खबर इलाके में फैलते ही बजरंग दल और दूसरे संगठनों से जुड़े लोग व परिवार के परिजन मौके पर जमा हुए और थाना प्रभारी पर हरिनाथ राम के पक्ष में कार्रवाई करने का आरोप लगाया। लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी विश्वनाथ राम और हरिनाथ राम की बिरादरी के होने के कारण उनके पक्ष में कार्रवाई कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई का वीडियो भी बनाया गया है। लोग थाना प्रभारी के इस्तीफे की माँग कर रहे हैं।
दूसरी तरफ मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन ने बलिदानी की पिता के साथ किसी तरह के दुर्व्यवहार की बात से इनकार किया है। स्थानीय एसडीपीओ पूनम केशरी ने बताया कि राजकपूर सिंह पर ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा स्थल की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप लगाया है। साथ ही अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है। इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।