माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के संस्थापक और समाजसेवी बिल गेट्स (Bill Gates) ने भारत की तरक्की की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत ने स्वास्थ्य, विकास और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में भारत ने शानदार तरक्की की है। बिल गेट्स ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने वैक्सीन बनाकर दुनिया भर में लोगों की जान बचाई।
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने शुक्रवार (3 मार्च 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ()M Narendra Modi) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लिखा कि जब दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे समय में भारत जैसी उत्साही और मौलिक जगह आना प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने शुक्रवार को @BillGates से मुलाकात की और समाज में असमानता को कम करने हेतु विज्ञान और नवाचार का उपयोग करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की
— सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (@MIB_Hindi) March 4, 2023
बिल गेट्स ने टीकों के उत्पादन के लिए भी 🇮🇳 की प्रशंसा की, जिसके परिणामस्वरूप लाखों लोगों की जान बच सकी है pic.twitter.com/1pE4yp9KLp
गेट्स ने कोरोना के लिए बनाए गए कोविन प्लेटफॉर्म की तारफी करते हुए कहा कि भारत ने कोरोना के 2.2 अरब डोज डिलीवरी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मानते हैं कि कोविन दुनिया के लिए एक मॉडल है और वे पीएम से सहमत हैं। उन्होंने महामारी के दौरान डिजिटल भुगतान को अपनाने के लिए भारत की प्रशंसा की।
बिल गेट्स ने कहा कि 20 करोड़ महिलाओं सहित कम-से-कम 30 करोड़ लोगों ने आपातकालीन डिजिटल भुगतान प्राप्त किया। उन्होंने लिखा, “यह केवल इसलिए संभव हुआ, क्योंकि भारत ने वित्तीय समावेशन को प्राथमिकता दी, डिजिटल आईडी सिस्टम में निवेश किया है और डिजिटल बैंकिंग के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किए।”
भारत की यात्रा पर आए बिल गेट्स ने पीएम मोदी के साथ हुई बैठक को लेकर एक ब्लॉग लिखा है। अपने आधिकारिक ब्लॉग गेट्सनोट्स में उन्होंने भारत के कोविड मैनेजमेंट, टीकाकरण अभियान, इनोवेशन और डिजिटल पहल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने भारत को लेकर आशावादी रूख दिखाया। उन्होंने लिखा कि जब दुनिया के सामने कई तरह की चुनौतियाँ मुँह बाए खड़ी है, ऐसे समय में भारत जैसे गतिमान और रचनात्मक देश के दौरे से प्रेरणा मिलती है।
बिल गेट्स ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता इस बात को उजागर करने का एक उत्कृष्ट अवसर है कि विकसित इनोवेशन दुनिया को लाभान्वित किया जा सकता है। इससे अन्य देशों को भी अपनाने में मदद की जा सकती है। गेट्स ने कहा कि डिजिटल आईडी और भुगतान प्रणालियों के विकास सहित अन्य प्रणालियों का विकास फाउंडेशन के लिए एक उच्च प्राथमिकता है।
My conversation with Prime Minister @narendramodi left me more optimistic than ever about the progress that India is making in health, development, and climate. https://t.co/igH3ete4gD @PMOIndia
— Bill Gates (@BillGates) March 4, 2023
बिल गेट्स ने कहा कि टीबी समेत कई गंभीर बीमारियों की चुनौतियों से निपटने के लिए मोदी सरकार ने सराहनीय प्रयास किया। पीएम मोदी के साथ उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में बदलावों पर भी चर्चा की। बिल गेट्स ने जलवायु परिवर्तन को लेकर भारत तेजी से कदम बढ़ा रहा है। बिल गेट्स ने कहा कि भारतीय कृषि वैज्ञानिक ऐसे फसलों पर रिसर्च कर रहे हैं, जो बढ़ती गर्मी में भी अच्छी उपज दे सके। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मोटे अनाज की खेती पर बल दिया है।
इस दौरान बिल गेट्स ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ खिचड़ी भी खाई। उन्होंने खिचड़ी में तड़का भी लगाया। इसको लेकर बिल गेट्स ने लिखा, “मैंने भी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की दो महिलाओं की तरफ से आयोजित गोद भराई समारोह में खिचड़ी खाई जो लाजवाब थी।”
बिल गेट्स ने लगाया खिचड़ी में तड़का, स्मृति ईरानी ने बंटाया हाथ, Social Media पर Video हुआ वायरल #BillGates #Bharat24Digital @smritiirani @BillGates pic.twitter.com/D9U0H4fOCG
— Bharat 24 – Vision Of New India (@Bharat24Liv) March 4, 2023