उत्तर प्रदेश में एक और शहर का नाम बदलने की माँग उठी है। प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत भाजपा के विधायक दिनेश चौधरी ने जिले का नाम बदलकर भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि के नाम पर करने की माँग की है। इसके लिए विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
चौधरी के मुताबिक, जिले का पुराना नाम जमदग्निपुरम ही था, लेकिन 13वीं शताब्दी में मुगल आक्रान्ता मोहम्मद बिन तुगलक ने इसका नाम बदलकर अपने भाई जूना खान के नाम पर जौनपुर कर दिया था। बीजेपी विधायक ने इस मामले में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में ब्राम्हण वोटों पर कब्जा जमाने के लिए विपक्ष राजनीति तो खूब कर रहा है, लेकिन ब्राम्हण शिरोमणि भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि के नाम पर सभी ने चुप्पी साध रखी है।
इसीलिए अब वो माँग कर रहे हैं कि जौनपुर का नाम बदलकर फिर से जमदग्निपुरम कर दिया जाय। सीएम योगी को लिखे पत्र में दिनेश चौधरी ने कहा है कि राज्य के कई शहरों के नामकरण किए जाने से भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद गौरवान्वित हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जिले की सदर तहसील में पवित्र गंगा और गोमती नदी के तट पर जमैथा नाम का स्थान है, जहाँ भगवान परशुराम के पिता महर्षि जमदग्नि का आश्रम आज भी स्थित है और यहाँ पर लोग पूजा करते हैं। इसके अलावा यहीं पर माता रेणुका (भगवान परशुराम की माता) का मंदिर भी है, जहाँ भक्त पूजा अर्चना करते हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में जगहों औऱ शहरों को उनकी पुरानी पहचान वापस दिलाने के लिए उनका नामकरण किए जा रहे हैं। इससे पहले हाल ही में अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने का प्रस्ताव पास कर उसे राज्य सरकार के पास भेजा गया था। इसी तरह उन्नाव की मियागंज ग्रामपंचायत का नाम बदलकर मायागंज करने की माँग को लेकर भी प्रस्ताव पास कराकर उसे सरकार के पास भेजा गया है।