कश्मीर के कुलगाम जिला स्थित काजीगुंड ब्लॉक के वेसू गाँव में आतंकवादियों ने भाजपा सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
#Breaking | Report: BJP sarpanch Sajad Ahmad shot dead in J&K’s Kulgam. pic.twitter.com/Q4L3efIXZQ
— TIMES NOW (@TimesNow) August 6, 2020
सज्जाद अहमद खांडे एक सुरक्षित प्रवासी शिविर में कई सरपंचों के साथ रह रहे थे। वह बृहस्पतिवार (अगस्त 05, 2020) सुबह अपने घर जाने वाले थे और उन्हें आतंकवादियों ने तब गोली का निशाना बनाया जब जब वह अपने घर से मात्र 20 मीटर दूर थे।
भाजपा पार्टी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने सभी सरपंचों के लिए सुरक्षा की माँग करते हुए कहा, “यह हताशा के कारण उठाया गया कदम है क्योंकि भाजपा पैर जमा रही है। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि लड़ाई वैचारिक होनी चाहिए। आप उन लोगों को मारते हैं जो गरीबों और वंचितों के लिए लड़ते हैं। मुझे लगता है कि उन सभी सरपंचों को जिन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है, अब उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए।”
#Alert – Another BJP sarpanch, Sajad Ahmad Khanday, was shot at by terrorists outside his residence at Vessu Gazigund area of Kulgam, J&K. He later succumbed at a hospital.
— CNNNews18 (@CNNnews18) August 6, 2020
Kavinder Gupta (Former Dy CM of J&K) speaks to News18 on the incident. @islahmufti with details. pic.twitter.com/tGLNfSNhwd
उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों में भाजपा नेता पर किया गया यह दूसरा हमला है। इससे पहले आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में उसी जिले के पंच आरिफ अहमद की मौत हो गई थी।
घाटी में पिछले दो महीनों में, दो अन्य प्रमुख राजनीतिक नेताओं को आतंकवादियों ने मार डाला। वसीम अहमद बारी को उनके भाई और पिता के साथ 9 जुलाई को मार दिया गया था, जबकि, कश्मीरी पंडित समुदाय के सरपंच अजय पंडिता भारती की जून के माह में हत्या कर दी गई थी।