अभी तक यह सिर्फ विदेशों में ही देखा जा रहा था कि कोरोना के कारण बड़ी से बड़ी फिल्म हस्तियाँ और राजनेता भी प्रभावित हो रहे हैं लेकिन अब आखिरकार कोरोना वायरस बॉलीवुड तक भी पहुँच गया है। फिल्मों में मशहूर ‘बेबी डॉल मैं सोने दी’ और ‘चीटियाँ कलाईयाँ रे’ गाने वाली सिंगर कनिका कपूर के कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। कनिका कपूर ने यह बात खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर स्वीकार कर ली है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
Singer @TheKanikakapoor confirms that she has tested positive for the #Covid19 #coronavirus. “We can get through this without panic only if we listen to the experts,” she says. Read full statement#KanikaKapoor #CoronavirusOutbreakIndia https://t.co/Pr5ezxKCyc
— Delhi Times (@DelhiTimesTweet) March 20, 2020
15 मार्च को कनिका लंदन में थीं, और वहाँ से लौटने पर वो लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुई थीं। एक न्यूज चैनल के पत्रकार द्वारा किए गए ट्वीट के बाद यह खबर तेजी से फैली। सोशल मीडिया पर भी कनिका के संक्रमित होने की खबर वायरल हुई और यूजर्स का दावा है कि वे एयरपोर्ट पर बाथरूम में छुपकर कोरोना जाँच से बच निकलीं। कनिका और उनके परिवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कनिका कपूर हाल ही में लंदन से लखनऊ लौटी थीं। लंदन से लौटने के बाद कनिका ने एक आलीशान होटल में एक डिनर पार्टी भी होस्ट की थी, जिसमें लगभग 100 लोग शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि कनिका कपूर की इस पार्टी में कई अधिकारी, राजनेता और सामाजिक लोग शामिल हुए थे। कनिका एक पॉश अपार्टमेंट में रहती हैं। ऐसे में अब मेडिकल अधिकारी इस बात को लेकर परेशान हैं कि इस पूरी बिल्डिंग को और उन सब लोगों को कैसे आइसोलेशन में रखा जाए जो कनिका की पार्टी में शामिल हुए थे।
कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण दिख रहे थे। मैंने अपना टेस्ट कराया और मैं COVID-19 के लिए पॉजेटिव निकली हूँ। मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से अलग-थलग हैं और पूरी तरह मेडिकल अडवाइस ले रहे हैं कि अब आगे क्या करना है।”
अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर ही कनिका ने आगे लिखा है, “इस बीच मैं जिन-जिन लोगों से मिली हूँ, उनकी भी मैपिंग का काम शुरू हो गया है। 10 दिन पहले जब मैं घर आई थी मेरी एयरपोर्ट पर जाँच सामान्य तरीके से हुई थी। लेकिन, मुझमें लक्षण 4 दिन पहले ही देखने को मिले हैं। इस स्टेज पर मैं आप सब से बस यही कहना चाहूँगी कि आप सब अपना ध्यान रखें और भीड़ से दूर रहें। अगर लक्षण नजर आएँ तो खुद की जाँच कराएँ। मैं अभी बिलकुल ठीक हूँ। सामान्य फ्लू जैसे लक्षण हैं और थोड़ा बुखार है। इस समय हम सब को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए।”