उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) की दोनों बेटियों ने शनिवार (11 दिसंबर 2021) को उनकी अस्थियाँ गंगा में प्रवाहित की। दोनों बेटियाँ कृतिका और तारिणी दिल्ली से अस्थि कलश लेकर हरिद्वार के वीआईपी घाट पहुँची। यहाँ उन्होंने नम आँखों से अपने माता-पिता को अंतिम विदाई दी। यहाँ पर उन्होंने सैन्य सम्मान और हिंदू रिति रिवाज के साथ गंगा नदी में उनकी अस्थियों का विसर्जन किया। सीडीएस और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अस्थि विसर्जन से पहले रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और तमाम मंत्रियों ने उनको श्रद्धांजलि दी।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी घाट पहुँच कर सीडीएस रावत की दोनों बेटियों से मुलाकात की। उनकी विसर्जन करते हुए उनकी तस्वीरें भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा, ”स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी की अस्थियां हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पूरे विधि-विधान और सैन्य सम्मान के साथ गंगा में प्रवाहित करने का संस्कार संपन्न हुआ।”
स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत जी एवं उनकी धर्मपत्नी की अस्थियां हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पूरे विधि-विधान और सैन्य सम्मान के साथ गंगा में प्रवाहित करने का संस्कार संपन्न हुआ। pic.twitter.com/pCGbPwOURq
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 11, 2021
सीएम ने कहा कि जनरल साहब के हमारे साथ बहुत अच्छे संबंध थे। उन्होंने हमेशा उत्तराखंड में विकास के बारे में सोचा। वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे और हम उनके विजन को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे। वह एक बहादुर सैनिक थे जिन्होंने राष्ट्र को अपना जीवन समर्पित कर दिया।
बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 जवानों की जान चली गई थी। हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर सामने आने के बाद कई मामले ऐसे देखे गए, जब सीडीएस बिपिन रावत का नाम मृतकों की सूची में देख इन लोगों ने जमकर ठहाके लगाए। कुछ ने खबरों पर ‘हाहा’ रिएक्ट करके अपनी खुशी का प्रदर्शन किया तो किसी ने समय से पहले ही सीडीएस को ‘RIP’ लिख दिया। दुर्घटना का शिकार लोगों के लिए दुआ करना तो दूर इस पूरी घटना को कॉन्ग्रेस की पत्रकार ने ‘डिवाइन इंटरवेंशन’ करार दिया था।