भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार (8 दिसंबर 2021) को तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में निधन हो गया। सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए सभी लोगों के पार्थिव शरीर को वेलिंग्टन मिलिट्री हॉस्पिटल से मद्रास रेजिमेंट सेंटर लाया गया। यहाँ सैन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।
Tamil Nadu: Bodies of those who died in the military chopper crash yesterday have been brought to Madras Regimental Centre from Military Hospital, Wellington in Nilgiris district pic.twitter.com/7MVQ8FQlvx
— ANI (@ANI) December 9, 2021
हेलिकॉप्टर क्रैश वाली साइट को घेर दिया गया है। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने तमिलनाडु के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू के साथ नीलगिरी जिले में कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटना स्थल का दौरा किया। यहाँ उन्होंने पूरे इलाके का मुआयना किया और अधिकारियों से घटनाक्रम पर बात की। डायरेक्टर श्रीनिवासन के नेतृत्व में तमिलनाडु फोरेंसिक विज्ञान विभाग की एक टीम कुन्नूर में कैटरी के पास दुर्घटनास्थल पर पहुँची।
IAF chief Air Chief Marshal VR Chaudhari along with Tamil Nadu DGP C Sylendra Babu visits the chopper crash site near Coonoor in Nilgiris district; visuals from near the site
— ANI (@ANI) December 9, 2021
13 people including CDS General Bipin Rawat and his wife lost their lives in the accident yesterday pic.twitter.com/M3dJ5409rL
IAF chopper crash | A team of Tamil Nadu Forensic Science Department headed by Director Srinivasan arrived at the crash site near Kattery in Coonoor. pic.twitter.com/Tl7sgBOapo
— ANI (@ANI) December 9, 2021
वायु सेना के अधिकारियों ने तमिलनाडु के पास कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए Mi-17 के महत्वपूर्ण उपकरण मौके से बरामद किए हैं।
Flight Data Recorder and Cockpit Voice Recorder of the Mi-17V5 chopper that crashed yesterday with CDS Gen Bipin Rawat has been recovered from the site: Sources pic.twitter.com/MV3DFpQ6kP
— ANI (@ANI) December 9, 2021
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए Mi-17 हेलिकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर साइट से बरामद किया गया है। इसके अलावा एक ब्लैक बॉक्स मिलने की भी बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि इसकी जाँच से हादसे की वजह का पता लगाने में आसानी होगी।
Critical equipment of IAF Mi-17 that crashed near Coonoor near Tamil Nadu recovered by Air Force officials from the spot pic.twitter.com/4AD3NEHBdZ
— ANI (@ANI) December 9, 2021
वहीं कछ वीडियो भी सामने आया है, जिसे स्थानीय लोगों ने क्रैश से पहले बनाया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोकसभा में इसके बारे में बात करते हुए बताया कि सबसे पहले स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी हुई।
#WATCH | Final moments of Mi-17 chopper carrying CDS Bipin Rawat and 13 others before it crashed near Coonoor, Tamil Nadu yesterday
— ANI (@ANI) December 9, 2021
(Video Source: Locals present near accident spot) pic.twitter.com/jzdf0lGU5L
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हेलिकॉप्टर हादसे की पूरी जानकारी लोकसभा में दी। उन्होंने बताया कि Mi 17 हेलिकॉप्टर ने सुबह 11:48 पर सुलूर से उड़ान भरी। इसे 12:15 पर वेलिंगटन में लैंड करना था, लेकिन 12:08 मिनट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इस दौरान लोगों ने आवाज सुनी तो मौके पर पहुँचे और तुरंत ही रेस्क्यू शुरू किया।
Defence Minister Shri @rajnathsingh‘s statement on IAF chopper crash in Tamil Nadu.
— BJP (@BJP4India) December 9, 2021
https://t.co/ncwxqtkP9V
उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मृत्यु हो गई। इनमें सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थीं। जनरल बिपिन रावत वेलिंगटन के डिफेंस कॉलेज के छात्रों से बातचीत के लिए अपने एक शेड्यूल्ड कार्यक्रम पर थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि कल सुबह 11:20 बजे विमान से संपर्क टूट गया था। उन्होंने कहा कि वायुसेना के चीफ को मौके पर भेजा गया है। आज शाम तक सीडीएस समेत सभी लोगों के शव दिल्ली लाए जाएँगे और पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।