कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने आज (मई 1, 2020) प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीडीएस बिपिन रावत ने कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सेना की तरफ से कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को सलाम किया। उन्होंने बताया कि 3 मई (रविवार) को तीनों सेनाओं की तरफ से विशेष गतिविधियाँ होंगी। एयरफोर्स श्रीनगर से तिरुअनंतपुरम और डिब्रूगढ़ से कच्छ तक फ्लाइपास्ट करेगी।
On behalf of armed forces, we want to thank all COVID-19 warriors. Doctors, nurses, sanitation workers, police, home guards, delivery boys & media which has been reaching out with the message of government on how to carry on with lives in difficult times: CDS General Bipin Rawat https://t.co/PorqNow6P0
— ANI (@ANI) May 1, 2020
उन्होंने कहा, “कोरोना वॉरियर्स के समर्थन में नेवी समुद्र किनारों को रोशनी से जगमगा देगी। 3 मई की शाम नेवी तटीय क्षेत्रों में अपने युद्धक जहाज तैनात करेगी। ये वॉरशिप्स रोशनी से जगमगाएँगे और नेवी के हेलिकॉप्टर्स कुछ अस्पतालों और खासकर कोविड स्पेशल अस्पतालों पर फूल बरसाएँगे।”
The Army on its part will conduct mountain band displays along some of the COVID hospitals in almost every district of our country. The armed forces will also lay wreathe at the police memorial on May 3 in support of our police forces: Chief of Defence Staff General Bipin Rawat pic.twitter.com/xdzjNk4rvd
— ANI (@ANI) May 1, 2020
आर्मी अपनी तरफ से देशभर के करीब-करीब सभी जिलों के कुछ कोविड अस्पतालों के पास माउंटेन बैंड परफॉर्मेंस देगी। पुलिस बलों के समर्थन में सशस्र बल 3 मई को पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण भी करेंगे।
During the India Air Force’s flypast, the aircraft will also be showering flower petals at some places: Chief of Defence Staff General Bipin Rawat https://t.co/ulPkqueQPU
— ANI (@ANI) May 1, 2020
उल्लेखनीय है कि देश की सेना इस समय कोरोना वायरस से देश को उभारने के लिए अपना योगदान स्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही दे रही है। उन्होंने इस बीच कई क्वारंटाइन सेटर बनाए हैं। साथ ही पड़ोसी देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में अपनी टीमें भेजने की योजना बना रही है।
आज की कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट कहा है कि देश की सेना सरकार के हर कॉल के साथ है। इसके अलावा आर्मी चीफ जनरल ने ये बताया है कि कोरोना से लड़ने में कोई परेशानी नहीं हैं। आर्मी का पहला मरीज अब ठीक हो चुका है और अपनी ड्यूटी पर भी तैनात है। अब तक आर्मी में कोरोना के 14 मामले आए हैं। इनमें से 5 ठीक होकर अपने काम पर लौट गए हैं।
No problems in dealing with the issue of Coronavirus. The first patient in the Army is cured and the jawan is back on duty. Army so far has had only 14 cases of which 5 have been cured and they have returned to work: Army Chief General Manoj M Naravane (file pic) pic.twitter.com/PXnMjy3MQB
— ANI (@ANI) May 1, 2020
बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए सशस्त्रबलों की संपूर्ण तैयारी का जायजा लेने के उद्देश्य से गुरुवार को देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आर के एस भदौरिया और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे उपस्थित थे।