दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर पर दिल्ली में सड़क रखने के लिए हिन्दू संगठनों ने मंगलवार (14 दिसंबर) को नई दिल्ली स्थित अकबर रोड के बोर्ड के ऊपर ‘CDS जनरल बिपिन रावत मार्ग’ का स्टीकर चिपका दिया। यह घटना दोपहर 2 से 2.30 के बीच की बताई जा रही है।
स्टीकर चिपकाने वाले व्यक्ति में प्रमुख नाम आज़ाद महेंद्र कुमार का आ रहा है। महेंद्र कुमार अपनी सोशल मीडिया पर अपने नाम के साथ आज़ाद शब्द लगाता है। अकबर मार्ग के नाम पर चिपकाए गए स्टीकर में लिखा गया है कि, ‘जनरल बिपिन रावत अमर रहें। भारतीय सेना के सम्मान में। ‘ इसी के साथ बीच में CDS जनरल बिपिन रावत की तस्वीर लगा कर आस पास मोमबत्ती के साथ उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। अकबर के नाम के ऊपर चिपकाए गए इस स्टीकर को तिरंगे के रंग में रंगा गया है।
आज़ाद महेंद्र कुमार ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि हम चाहते हैं कि मुगलों के नाम बदले जाएँ। हमने सेना के सम्मान की खातिर इस काम को किया है। हम पुलिस के छोटे से हवलदार का भी सम्मान करते हैं। CDS जनरल रावत के नाम पर सड़क हमारी माँग है। इसी के साथ वहाँ भारतीय सेना जिंदाबाद और जनरल बिपिन रावत अमर रहें के नारे भी लगाए गए।
उधर दिल्ली भाजपा पहले ही अकबर रोड को CDS जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की माँग कर चुकी है। दिल्ली नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को 10 दिसंबर को भेजे गए पत्र में बीजेपी (BJP) दिल्ली के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल ने ये आवाज उठाई थी। पत्र में लिखा गया था कि ऐसा करना जनरल रावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मेरा @tweetndmc से आग्रह है कि वह अकबर रोड का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत रोड कर दे
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) December 12, 2021
यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
भारत माता की जय
जय हिंद pic.twitter.com/c8x1ykT9B8
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस माँग पर नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा था कि हम इस पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं। हम ऐसा हमारे अधिकार क्षेत्र में जरूर करेंगे। सड़क का नाम बदलने में कुछ प्रावधानों को पूरा करना होता है। हम उस मार्ग की भी तलाश में हैं जिसको CDS जनरल रावत के नाम पर रखा जा सके।