Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजनमाज की तैयारी के वक्त मदरसे में हुआ धमाका, करंट लगने से 4 बच्चे...

नमाज की तैयारी के वक्त मदरसे में हुआ धमाका, करंट लगने से 4 बच्चे झुलसे: राजस्थान की घटना, पुलिस जाँच में जुटी

मदरसे में बिजली की तार से हुए धमाके और करंट लगने से 4 बच्चे घायल गए। इसमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब लोग नमाज की तैयारी कर रहे थे। फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है।

राजस्थान के कोटा में स्थित एक मदरसे में बिजली की हाईटेंशन तार से हुए धमाके और करंट लगने से 4 बच्चे घायल गए। इसमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब लोग नमाज की तैयारी कर रहे थे। फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है। हादसा रविवार (26 फरवरी 2023) शाम हुआ।

यह हादसा कोटा के दादाबाड़ी क्षेत्र के वक्फ नगर में स्थित मदीना फैजान मदरसे में हुआ। हादसे के वक्त मदरसे में मौजूद अरशद अंसारी का कहना है कि घटना शाम करीब 6:30 की है। मदरसे में नमाज की तैयारी हो रही थी। वहाँ करीब 50-60 लोग मौजूद थे। वहीं, मदरसे में पढ़ने वाले 4 बच्चे अली अंसारी, जरयान, अरमान और गाजी मदरसे के छज्जे में खड़े हुए थे।

इस दौरान मदरसे से करीब 4 फीट दूर से निकली हुई 33KV हाईटेंशन लाइन ने बच्चों को खींच लिया। साथ ही अचानक धमका जैसा हुआ। इस पूरी घटना की चपेट में आए चारों बच्चे झुलस गए। हादसे के बाद आनन में बच्चों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालाँकि बाद में बच्चों को एक प्राइवेट में भर्ती किया गया। यहाँ हुए प्राथमिक उपचार के बाद एक बच्चे गाजी को छुट्टी मिल गई। वहीं 3 अन्य अब भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं।

इस हादसे में एक बच्चे अली को काफी चोट आई है। करंट की चपेट में आने से उसके सीने और पैर बुरी तरह से झुलस गए हैं। वहीं 2 अन्य बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर कई संबंधित अधिकारी मदरसे में पहुँच गए। वहीं कुछ अधिकारी हालात का जायजा लेने हॉस्पिटल भी पहुँचे।

हादसे के कारण

अब तक इस हादसे को लेकर कई कारण बताए जा रहे हैं। एक ओर जहाँ यह कहा जा रहा है कि हाई टेंशन लाइन ने बच्चों को खींच लिया। इससे हादसा हुआ। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि घायल हुए बच्चे वाइपर से काम कर रहे थे। इस दौरान ही वाइपर हाईटेंशन लाइन से टच हुआ। इससे हादसा हुआ। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बच्चों के मोबाइल चार्ज में लगे हुए थे। इस दौरान हुए शार्ट सर्किट से यह हादसा हुआ।

पुलिस का कहना है कि इस हादसे के स्पष्ट कारण का पता अब तक नहीं चल सका है। घटना को लेकर कई कारण सामने आए हैं। जाँच में ही घटना के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। बिजली कंपनी के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने भी ऐसी ही बात दोहराई है। भट्टाचार्य का कहना है कि घटना की जानकारी सामने आने के बाद से अब तक कई तरह के कारण बताए जा रहे हैं। इसके बारे में टेक्निकल जाँच के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -