मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा जिले में ईसाई धर्मांतरण की खबर सामने आई है। छिंदवाड़ा के तामिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कई गाँवो में धर्मांतरण का जाल फैलाया जा रहा है अब तक कई लोग इसके शिकार भी बन चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले में ईसाई मिशनरी काफी सक्रिय है। मिशनरी के लोग गाँव-गाँव जाकर भोले-भाले जनजातीय समाज के लोगों को बहलाने-फुसलाने के साथ ही कई प्रकार के लालच देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। साथ ही जो लोग धर्मांतरण से इनकार कर रहे हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
छिंदवाड़ा में धर्मांतरण कराए जाने को लेकर तामिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गाँवों के करीब 60-70 लोगों ने तामिया थाना जाकर बड़े पैमाने पर हो रहे धर्मांतरण को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
धर्मांतरण को लेकर शिकायत दर्ज कराने वाले जनजातीय समुदाय के लोगों ने बताया है कि दमुआ के 12 नंबर में रहने वाले एक ईसाई व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत बाराचोमडी, झापिया समेत आसपास के अन्य गाँवो में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। तामिया थाने पहुँचे शिकायतकर्ताओं ने यह भी कहा है कि प्रत्येक बुधवार जनजातीय समाज के लोगों को इलाज से लेकर पैसों समेत अन्य प्रकार का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कमलनाथ के क्षेत्र में धर्मांतरण की खबर सामने आई है। ग्रामीण बताते हैं कि इससे पहले भी जिले में हो रहे धर्मांतरण को लेकर शिकायत दर्ज की गई है लेकिन किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनजातीय बहुल्य क्षेत्र तामिया, जुन्नारदेव, बिछुआ और हर्रई में पहले भी धर्मांतरण के मामले सामने आए हैं। इसी वर्ष अप्रैल में ही तामिया ब्लॉक के सांगाखेड़ा देलखारी में भी धर्मांतरण हुआ था जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद, धर्मांतरित हुए जनजातियों ने वापस हिन्दू धर्म अपना लिया था।